शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि..फोटो सुनील गुप्ता कीसंवाददाता, रांची न्यू पुलिस लाइन में शहीद संस्मरण दिवस के अवसर पर नवनिर्मित शहीद स्मारक में 21 अक्तूबर को देश सहित झारखंड के शहीद सपूतों को श्रद्धांजलि दी गयी़ इस दौरान डीआइजी एके सिंह, एसएसपी प्रभात कुमार, सिटी एसपी जया राय, एएसपी कोतवाली अंशुमन कुमार, एएसपी हटिया प्रशांत आनंद ,सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव, सिटी डीएसपी सुदर्शन कुमार आस्तिक, डीएसपी सिल्ली अनिल शंकर व शहीदों के परिजनों ने श्रद्धांजलि दी़ वहीं शहीदों के परिजनों को रांची पुलिस की ओर से शॉल ओढ़ा और मोमेंटाे देकर सम्मानित किया गया़ शहीदों के परिजनों को 2006 से अब तक के एरियर का चेक दिया गया़ परिजनों को कुल 45 लाख रुपये का चेक दिया गया़ कार्यक्रम में सार्जेंट मेजर टीके झा, सार्जेंट अभिनव कुमार, रमेश कुमार मंडल, मनसू गोप सहित सभी सात सार्जेंट सभी इंस्पेक्टर सहित कई पुलिस अधिकारी उपस्थित थे़ सीआरपीएफ मुख्यालय में भी शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलिसीआरपीएफ मुख्यालय रांची में शहीद संस्मरण दिवस के अवसर पर पूरे देश में शहीद हुए पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों व वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी गयी़ इस दौरान सीआरपीएफ डीआइजी उषा किरण कंडुलना ने शहीद दिवस पर अपनी बातें रखीं. डीआइजी श्रीमती कंडुलना व कमाडेंट केके पांडेय ने 31 अधिकारियों व जवानों को श्रद्धांजलि देकर दो मिनट का मौन रखा़ इस अवसर पर सीएमओ डॉ एसके राय, डॉ बीके टोप्पो, उप कमांडेंट डीआइ किंडो, दीपक कुमार, रत्नेश्वर कुमार, सहायक कमांडेंट पंकज कुमार, एमओ डॉ शालिनी सोरेंग व 110 सैनिक उपस्थित थे़
BREAKING NEWS
शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि..
शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि..फोटो सुनील गुप्ता कीसंवाददाता, रांची न्यू पुलिस लाइन में शहीद संस्मरण दिवस के अवसर पर नवनिर्मित शहीद स्मारक में 21 अक्तूबर को देश सहित झारखंड के शहीद सपूतों को श्रद्धांजलि दी गयी़ इस दौरान डीआइजी एके सिंह, एसएसपी प्रभात कुमार, सिटी एसपी जया राय, एएसपी कोतवाली अंशुमन कुमार, एएसपी हटिया प्रशांत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement