24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी की प्याज सप्लाइ करने वाला गिरफ्तार, 195 बोरा प्याज बरामद

चोरी की प्याज सप्लाइ करने वाला गिरफ्तार, 195 बोरा प्याज बरामद रांची: सदर पुलिस ने चोरी की प्याज सप्लाइ करने के मामले में गिरफ्तार भेला सिंह को शुक्रवार को जेल भेज दिया. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर लालपुर, अपर बाजार और कोकर स्थित रामलखन सिंह यादव कॉलेज के समीप स्थित घर से 195 बोरा प्याज […]

चोरी की प्याज सप्लाइ करने वाला गिरफ्तार, 195 बोरा प्याज बरामद रांची: सदर पुलिस ने चोरी की प्याज सप्लाइ करने के मामले में गिरफ्तार भेला सिंह को शुक्रवार को जेल भेज दिया. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर लालपुर, अपर बाजार और कोकर स्थित रामलखन सिंह यादव कॉलेज के समीप स्थित घर से 195 बोरा प्याज बरामद किया है. भोला मूल रूप से बिहार का रहनेवाला है, लेकिन वर्तमान में हैदरअली रोड में रहता था. भोला ने घटना में शामिल धुर्वा निवासी आनंद और तिरिल रोड निवासी राम अवतार खत्री का नाम भी पुलिस को बताया है. पुलिस दोनों की तलाश में छापेमारी कर रही है. पुलिस के अनुसार नासिक से चालक और खलासी ट्रक पर 459 बोरा प्याज लोड कर 14 अक्तूबर को चले थे. प्याज की सभी बोरियां जमशेदुपर में साइनाथ ट्रेडिंग में भेजा जाना था. 21 अक्तूबर को साइनाथ ट्रेडिंग के संचालक को जानकारी मिली कि ट्रक को डोभी थाना की पुलिस ने जब्त कर लिया है, लेकिन प्याज ट्रक के बोरे नहीं है. ट्रक किसी लाइन होटल के समीप से बरामद किये गये थे. ट्रक के चालक और खलासी भी गायब हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद साइनाथ ट्रेडिंग कंपनी के संचालक ने इस बात की जानकारी अन्य व्यवसायियों को दी. सदर थाना क्षेत्र निवासी धर्मेंद्र कुमार एक ऑटो में प्याज लोड कर अपर बाजार गौशाला चौक निवासी रवि के भाई के पास बेचने गया था. जब इस बात की जानकारी रवि को मिली, तब उसने पुलिस को उक्त मार्का के बारे में जानकारी दी. पकड़े गये धर्मेंद्र ने पुलिस को बताया कि उसे भोला ने प्याज सप्लाइ करने को दिया था, तब पुलिस ने छापेमारी कर गुरुवार को भोला को गिरफ्तार कर लिया. भोला ने पुलिस को बताया कि उसे प्याज आनंद और रामअवतार खत्री से बेचने के लिये मिले थे. डोभी से प्याज चोरी कैसे हुई और प्याज चोरी करने में कौन लोग शामिल थे. इस बारे में उसे जानकारी नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें