पंडालों से जमा कचरे से बनेगा खाद फोटो भी है वन विभाग ने 50 ट्रक कचरा जमा किया, रिसाइकिल कर खाद बनाने का निर्णयवरीय संवाददाता, रांची वन विभाग ने राज्य में पहली बार दुर्गा पूजा के दौरान पंडालों से फूल-पत्ती व अन्य कचरा जमा किया. इस कचरे से वन विभाग के अनुसंधान केंद्र में रिसाइकल कर खाद बनाया जायेगा. इसका उपयोग वन विभाग पौधों में खाद के रूप में करेगा. रांची में चार दिनों तक वन विभाग के अधिकारी और एक टीम सभी पंडालों में गयी. सुबह-सुबह सभी पंडालों में जाकर आयोजकों के सहयोग से कचरा इकट्ठा किया. करीब 50 ट्रक कचरा चार दिनों में जमा किया गया. इस काम में लगे रांची के डीएफओ (वन्य प्राणी) कमलेश पांडेय ने बताया कि राज्य में पहली बार इस तरह का काम हो रहा है. इससे पर्यावरण को भी बचाया जा रहा है. पूजा के दौरान इन कचरों से जल प्रदूषित हो जाती थी. इसका व्यापक असर बाद में दिखता था. इस कार्य में पूजा आयोजकों ने भी भरपूर साथ दिया. ग्रामीण क्षेत्रों में भी गयी टीम कमलेश पांडेय के नेतृत्व में वन विभाग की टीम कांके, रातू आदि ग्रामीण क्षेत्रों में भी गयी. वहां से भी इकट्ठा कचरा रिसाइकिल के लिए ले जाया गया. श्री पांडेय ने बताया कि विसर्जन के दौरान भी पूजा आयोजकों द्वारा लाये गये कचरों को वन विभाग ने इकट्ठा किया है. इसे नदी में विसर्जन से पूर्व इकट्ठा कर ले जाया गया. पीसीसीएफ बीसी निगम ने बताया कि लोगों के सहयोग से ही यह सफल हो पाया है.
BREAKING NEWS
पंडालों से जमा कचरे से बनेगा खाद
पंडालों से जमा कचरे से बनेगा खाद फोटो भी है वन विभाग ने 50 ट्रक कचरा जमा किया, रिसाइकिल कर खाद बनाने का निर्णयवरीय संवाददाता, रांची वन विभाग ने राज्य में पहली बार दुर्गा पूजा के दौरान पंडालों से फूल-पत्ती व अन्य कचरा जमा किया. इस कचरे से वन विभाग के अनुसंधान केंद्र में रिसाइकल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement