21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाअष्टमी पूजन की रही धूम

महाअष्टमी पूजन की रही धूमरांची. हिनू और डोरंडा के एक दर्जन से अधिक पूजा पंडालों में महाअष्टमी पूजन को लेकर सुबह से ही महिलाओं और पुरुषों की भीड़ रही. हिनू पूजा कमेटी बांग्ला मंडप, बिहारी क्लब, एयरपोर्ट कालोनी, मनिटोला, सनातन युवक संघ, एयरपोर्ट रोड दुर्गा मंदिर समेत डोरंडा के हाईकोर्ट कालोनी के समीप, मेकान, सेटेलाइट […]

महाअष्टमी पूजन की रही धूमरांची. हिनू और डोरंडा के एक दर्जन से अधिक पूजा पंडालों में महाअष्टमी पूजन को लेकर सुबह से ही महिलाओं और पुरुषों की भीड़ रही. हिनू पूजा कमेटी बांग्ला मंडप, बिहारी क्लब, एयरपोर्ट कालोनी, मनिटोला, सनातन युवक संघ, एयरपोर्ट रोड दुर्गा मंदिर समेत डोरंडा के हाईकोर्ट कालोनी के समीप, मेकान, सेटेलाइट कालोनी, एजी कालोनी और लारेटो स्कूल के पूजा पंडाल में भक्तों के बीच अष्टमी पूजन और पुष्पांजलि को लेकर काफी उत्साह देखा गया. सुबह-सुबह कन्या पूजन भी आकर्षण का केंद्र रहा. महाअष्टमी को लेकर अधिकतर पंडालों में सदस्यों और भक्तों को पूजन सामग्री के लिए टोकन नंबर भी दिया गया था. बाद में इन्हीं टोकन नंबर की घोषणा कर प्रसाद दिया गया. नवमी और दशमी के एक ही दिन होने की वजह से बांग्ला मंडपों में महिलाओं ने मां दुर्गा की प्रतिमा के साथ सिंदूर खेला और विजोया मनाया. इसके बाद शाम को मां को ढोल-नगाड़ों और गाजे-बाजे के साथ वदायी भी दी गयी. लगातार दो दिनों तक कई पंडालों में खिचड़ी भोग का भी वितरण किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें