टू इयर, एट मंथ्स एंड टवेंटी एट नाइट्सकिताब का नाम : टू इयर, एट मंथ्स एंड टवेंटी एट नाइट्सलेखक : सलमान रश्दीप्रकाशक : पेंगूइन बुक्स इंडिया लिमिटेडबाइंडिंग : हार्ड कवरकुल पृष्ठ : 304कीमत : 599 रुपये……………………..पहेली संख्या-8सवाल : लेखक सलमान रश्दी को बुकर पुरस्कार से कब नवाजा गया़?जवाब : पाठक अपना जवाब 25 अक्तूबर तक भेज दें. विजेताओं के नाम अगली पहेली में प्रकाशित किये जायेंगे़ हमारा इमेल है़life.ranchi@prabhatkhabar.in……………………..पहेली संख्या-7 का सही जवाबप्रथम : अवंतिका आनंदद्वितीय : कुसुम कुमारीतृतीय : श्रेष्ठ चतुर्वेदी…………………………विजेताओं को मिलेगा पुरस्कारप्रथम पुरस्कार : 750 रुपये का गिफ्ट वाउचरद्वितीय पुरस्कार : 500 रुपये का गिफ्ट वाउचरतृतीय पुरस्कार : 250 रुपये का गिफ्ट वाउचर- बुक रिव्यू और पुरस्कार के प्रायोजक क्रॉसवर्ड हैं.- गिफ्ट वाउचर प्रभात खबर कार्यालय से मिलेंगे़ ……………………………बुक रिव्यू लेखनी से दुनिया भर के पुस्तक प्रेमियों के बीच अपनी अलग पहचान रखने वाले लेखक सलमान रश्दी का यह नया नॉवेल है़ अब तक कई बेहतरीन विषयों पर नॉवेल लिख चुके सलमान के इस नॉवेल का विषय भी अलग है़ दुनिया के विनाश और फिर इस बचाये रखने के बीच के द्वंद को नॉवेल का रूप दिया गया है़ इस नॉवेल में लेखक की जबरदस्त दार्शनिक गहराई के साथ इतिहास और मिथकों के मिश्रण करने की क्षमता दिखती है़ जिस लय के साथ यह नॉवेल लिखा गया है, वह हर वर्ग के पाठक को अपनी ओर खींच रहा है़ अक्तूबर के पहले सप्ताह में रिलीज यह नॉवेल में मंत्रमुग्ध करने, मनोरंजक व बेतहाशा कल्पनाशीलता दिखायी पड़ती है़ यदि आप किताब के माध्यम से अत्याधुनिक युग में पौराणिक रोमांच को महसूस करना चाहते हैं, तो यह बिल्कुल आपके लिए है़ अंगरेजी में उपलब्ध इस नॉवेल की भाषा वैसे, तो अंतरराष्ट्रीय स्तर की है, फिर भी थोड़े मेहनत से इसे समझा जा सकता है़ हार्डकवर में उपलब्ध यह रोमांच की दुनिया की बेहतरीन किताब साबित होगी़ इस नॉवेल को पूरी तरह से पढ़ने के बाद ही टू इयर, एट मंथ एंड ट्वेंटी एट नाइट्स के सारांश को समझा जा सकता है़ ………………………….कौन हैं लेखकटू इयर, एट मंथ्स एंड ट्वेंटी एट नाइट्स के लेखक सलमान रश्दी एक जाना-पहचाना नाम हैं. इन्होंंने 12 नॉवेल के अलावा दर्जनाें शोर्ट स्टोरी, नॉवेल और टेल्स लिखे हैं. ये अमेरिकन एकेडमी ऑफ आर्ट एंड लिटरेचर के सदस्य भी हैं. इन्हें बुकर पुरस्कार से भी नवाजा गया है़
BREAKING NEWS
टू इयर, एट मंथ्स एंड टवेंटी एट नाइट्स
टू इयर, एट मंथ्स एंड टवेंटी एट नाइट्सकिताब का नाम : टू इयर, एट मंथ्स एंड टवेंटी एट नाइट्सलेखक : सलमान रश्दीप्रकाशक : पेंगूइन बुक्स इंडिया लिमिटेडबाइंडिंग : हार्ड कवरकुल पृष्ठ : 304कीमत : 599 रुपये……………………..पहेली संख्या-8सवाल : लेखक सलमान रश्दी को बुकर पुरस्कार से कब नवाजा गया़?जवाब : पाठक अपना जवाब 25 अक्तूबर तक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement