महत्वपूर्ण है अंतिम सात दिन31 अक्तूबर को होगी पीओ की मुख्य परीक्षाआइबीपीएस वर्ष में एक बार पीओ की परीक्षा आयोजित करता है. इस वर्ष के लिए पीओ की मुख्य परीक्षा 31 अक्तूबर को होगी. मुख्य परीक्षा के लिए सिर्फ सात दिन बचे हैं. बैंकिंग के क्षेत्र में कैरियर की चाह रखनेवाले उम्मीदवारों के लिए यह परीक्षा काफी महत्वपूर्ण है़ अंतिम समय की तैयारी कैरियर के लिए निर्णायक होगी़ इस महत्वपूर्ण समय में उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में पूछे जा सकनेवाले संभावित सवालों पर ज्यादा फोकस करने की जरूरत है़ पीओ की मुख्य परीक्षा के अंतिम चरण की तैयारी के संबंध में बता रहे हैं विशेषज्ञ राजीव रंजन सिंह़ क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूडयह सेक्शन ज्यादा एकाग्र और प्रैक्टिस की मांग करता है़ इस सेक्शन की तैयारी के आखिरी के सात दिनों में उम्मीदवारों को चाहिए कि वह सिर्फ शॉर्ट ट्रिक्स और फॉर्मूला की प्रैक्टिस पर ध्यान दें. इस समय सॉल्व मॉक टेस्ट को भी एनालाइज कर सकते हैं. रिजनिंग एबिलिटी मुख्य परीक्षा में यह सेक्शन सबसे ज्यादा स्कोरिंग माना जाता है़ इसमें अच्छे मार्क्स स्कोर करने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम दो-तीन घंटे नियमित रूप से अभ्यास की जरूरत होगी़ यदि उम्मीदवारों को इस सेक्शन में अच्छी पकड़ है, तो वह 30 सवाल आसानी से हल कर लेंगे़ इन बचे हुए दिन में उम्मीदवार साइलॉग, सीटिंग अरेंजमेंट, इनइक्वालिटी, डाटा सफिशियंसी के सवालों पर अधिक ध्यान दें. एक ही तरह के सवालों को हल करने बजाय उनमें वेराइटी जरूर रखें. इंग्ालिश लैंग्वेजइन बचे हुए दिन में उम्मीदवारों को क्लाॅज टेस्ट, रीडिंग कंप्रीहेंशन, पैरा जंबल्स जैसी एक्सरसाइजेस की प्रैक्टिस करने की जरूरत है़ इस सेक्शन में कम से कम ग्रामर एरर करने की कोशिश करें. इंगलिश लैंग्वेज के रेगुलर प्रैक्टिस करने से ही इस सब्जेक्ट में कमांड बनायी जा सकती है़ जनरल अवेयरनेसयह सेक्शन ट्रिकी और कंफ्यूजिंग हो सकता है़ वैसे तो यह सेक्शन की तैयारी को लेकर कोई उम्मीदवार आश्वस्त नहीं हो सकता है़ अंतिम समय में पिछले तीन से चार महीने के करेंट अफेयर्स, फाइनेंशियल अवेयरनेस और बैंकिंग सेक्टर से संबंधित सवालों को जरूर रिवाइज करें. उम्मीदवार अपना रिवीजन किसी अच्छी करेंट अफेयर की बुक से करें, जहां उन्हें एक ही जगह सभी कंटेंट मिल जाये़ आप चाहें तो प्रतियोगिता दर्पण के छमाही विशेषांक की मदद ले सकते हैं. कंप्यूटर नॉलेजइस सेक्शन में उम्मीदवारों से कंप्यूटर फ्रैंडली सवाल पूछे जाते हैं. अभी उन्हें चाहिए कि वह कंप्यूटर, उसकी जेनरेशन, इंटरनेट, नेटवर्किंग, इनपुट-आउटपुट डिवाइस जैसे टॉपिक्स का रिवीजन करें. इस सेक्शन में कंफ्यूजन बढ़ाने के लिए सवालों में जवाब के विकल्प मे काफी समानता रखी जाती है. इसका भी ध्यान अवश्य रखें.
महत्वपूर्ण है अंतिम सात दिन
महत्वपूर्ण है अंतिम सात दिन31 अक्तूबर को होगी पीओ की मुख्य परीक्षाआइबीपीएस वर्ष में एक बार पीओ की परीक्षा आयोजित करता है. इस वर्ष के लिए पीओ की मुख्य परीक्षा 31 अक्तूबर को होगी. मुख्य परीक्षा के लिए सिर्फ सात दिन बचे हैं. बैंकिंग के क्षेत्र में कैरियर की चाह रखनेवाले उम्मीदवारों के लिए यह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement