चेत जाते तो नहीं आती यह स्थिति जलाशयों को बचाने के आदेश पर पांच वर्ष बाद भी अमल नहींहटिया डैम का जलस्तर काफी कम हो गयादीपक, रांचीवर्ष 2010 की तरह एक बार फिर हटिया डैम में जल स्तर काफी कम हो गया है. जल्द ही पानी आपूर्ति की कटौती भी शुरू कर दी जायेगी. पानी का स्तर प्रति दिन एक सेंटीमीटर से अधिक कम हो रहा है. पांच वर्ष पहले दिये गये निर्देश का सही तरीके से अनुपालन नहीं होने पर डैम की स्थिति दयनीय हो गयी. तत्कालीन विकास आयुक्त ने अधिकारियों के उच्च स्तरीय दल के साथ मई 2010 के पहले सप्ताह में हटिया जलागार का जायजा लिया था. इसके बाद उन्होंने हटिया डैम समेत अन्य जलाशयों को संरक्षित करने का आदेश दिया था. मई 2010 में हटिया डैम का जल स्तर पांच फीट के आसपास पहुंंच गया था. उस समय दिसंबर 2009 से लगातार पानी की राशनिंग भी की जा रही थी, जो अगस्त 2010 में समाप्त हुई थी. दिये गये आदेश में डैम की साफ-सफाई करने, जिसमें डैम के नीचले हिस्से से कचड़ा और गाद हटाने की कार्रवाई करने को कहा गया था. डैम के किनारों की मिट्टी की कटाई कर उसे और गहरा करने का निर्देश भी दिया गया था. विकास आयुक्त ने 48 वर्ग किलोमीटर में फैले हटिया डैम के कैचमेंट क्षेत्र से अतिक्रमण हटा कर मुक्त करने का आदेश दिया था. साथ ही साथ डैम के किनारे लगे पत्थरों को फिर से री-एलाइग्नमेंट करने का आदेश भी दिया था. डैम के कैचमेंट क्षेत्र में उच्च प्रवाही नलकूप स्थापित कर, सबको एक-दूसरे से जोड़ कर पानी के स्तर को मेंटेन करने के आदेश भी दिये गये थे. विकास आयुक्त ने डैम की साफ-सफाई पर भी ध्यान देने पर बल दिया था.
चेत जाते तो नहीं आती यह स्थिति
चेत जाते तो नहीं आती यह स्थिति जलाशयों को बचाने के आदेश पर पांच वर्ष बाद भी अमल नहींहटिया डैम का जलस्तर काफी कम हो गयादीपक, रांचीवर्ष 2010 की तरह एक बार फिर हटिया डैम में जल स्तर काफी कम हो गया है. जल्द ही पानी आपूर्ति की कटौती भी शुरू कर दी जायेगी. पानी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement