रांची: धनबाद भूमि घाेटाले के आराेपी रांची के भविष्य निधि निदेशक उदयकांत पाठक को अब तक निलंबित नहीं किया जा सका है. उन्हें एक अक्तूबर काे झारखंड विधानसभा के बाहर से पुलिस ने गिरफ्तार किया था आैर जेल भेज दिया था. उनके खिलाफ दाे मामले दर्ज हैं. जानकारी के मुताबिक दाे-तीन दिन पहले उनकी जमानत याचिका भी खारिज हाे चुकी है.
करोड़ों रुपये की गड़बड़ी का आरोप : उदयकांत पाठक 2013-14 में जिला भूअर्जन पदाधिकारी, धनबाद के पद पर पदस्थापित थे. उन पर धनबाद थाना कांड संख्या 657/15 में 20.23 कराेड़ रुपये की गड़बड़ी में शामिल हाेने का अाराेप है.
धनसार थाना कांड संख्या 398/15 में भी वह आराेपी हैं. इस मामले में भूअर्जन मुआवजा के करीब 11 कराेड़ रुपये की गड़बड़ी में वह आराेपी हैं. दोनों मामलों में उनके खिलाफ 406, 409, 420, 467, 468, 471, 120 बी/34 आैर एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज है.