17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अच्छी बात: शहर में हर तरफ दिख रही मुस्तैदी

रांची: दुर्गा पूजा को लेकर शहर की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है़ भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक को भी व्यवस्थित करने का प्रयास किया गया है़ पूजा पंडाल की निगरानी से लेकर आम लोगों की सुरक्षा के लिए बेहतर रणनीति के साथ प्रशासन काम कर रहा है़ दुर्गा पूजा में यह मुस्तैदी पहली बार दिख रही […]

रांची: दुर्गा पूजा को लेकर शहर की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है़ भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक को भी व्यवस्थित करने का प्रयास किया गया है़ पूजा पंडाल की निगरानी से लेकर आम लोगों की सुरक्षा के लिए बेहतर रणनीति के साथ प्रशासन काम कर रहा है़ दुर्गा पूजा में यह मुस्तैदी पहली बार दिख रही है़ सरकार के निर्देश पर पूरी व्यवस्था को दुरुस्त किया गया है़.

सुरक्षा को लेकर बड़ी संख्या में पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है. पहली बार प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए तकनीक और सुरक्षा के आधुनिक संसाधनों का उपयोग किया है़ पूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए पुलिस ने पहली बार कई उपाय किये है़ं ट्रैफिक के जवान पूरी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी में लगे हुये हैं. पंडालों के बाहर और चौक-चौराहों पर सुरक्षा के विशेष इंतेजाम हैं. सुरक्षा की बेहतर व्यवस्था की वजह से पंडाल पहुंचने वाले दर्शनार्थियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो रही है. पूजा के दौरान सुरक्षा-व्यवस्था बनी रहे. इसके लिए डीसी मनोज कुमार, एसएसपी प्रभात कुमार, सिटी एसपी डॉ जया राय, ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा, एसडीओ अमित कुमार, एनडीसी साैरभ कुमार के अलावा जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी और पुलिस अधिकारी रात-दिन लगे है़ं राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था बनी रही, इसके लिये डीजीपी डीके पांडेय आैर मुख्यालय के अफसर भी समय- समय पर निर्देश दे रहे हैं. मुख्यालय से भी सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग हो रही है.

सुरक्षा के लिए ये काम पहली बार किये गये
संवदेनशीलता के हिसाब से पंडलों को ए, बी और सी श्रेणी में बांट कर सभी पंडालों में जवानों की तैनाती की गयी है.
भीड़-भाड़ और पंडालों की सुरक्षा और संदिग्ध पर नजर रखने के लिये ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है.
पंडलों के अलावा चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगा कर कंट्रोल रूम के जरिये संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है.
किसी बड़ी घटना के होने पर तुरंत कार्रवाई के लिए स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया गया है.
विसर्जन के दौरान कोई हादसा न हो, इसके लिए भी बड़े तालाब में गोताखोरों की तैनाती की गयी है.
संदेवनशील और भीड़-भीड़ वाले इलाके में प्रशासन की ओर से वीडियो रिकॉर्डिंग की व्यवस्था की गयी है.
घुड़सवार दस्ता को हजारीबाग से बुला कर शहर की सुरक्षा-व्यवस्था में लगाया गया है.
शहर के जिन पंडलों में अधिक भीड़ होती है, वहां निगरानी के लिए वाच टावर बनाये गये हैं.

वाट्सएप की सूचना पर भी कार्रवाई
पूजा के दौरान जिला प्रशासन, पुलिस, दुर्गा पूजा समिति के लोग और चेंबर ऑफ कॉमर्स के बीच समन्वय बनाकर कैसे पूजा को सफल बनायें, आम लोगों को किसी तरह की परेशानी हो, आपसी समन्वय से बेहतर व्यवस्था बहाल की सके. इसके लिए एसडीओ अमित कुमार ने एक वाट्सएप ग्रुप तैयार किया है. ग्रुप में डीसी, एसएसपी, सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी के अलावा पुलिस और जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी हैं. वाट्सएप पर ट्रैफिक जाम, विधि-व्यवस्था की समस्या और कहीं अधिक भीड़ होने की सूचना मिलते ही तत्काल इस पर कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें