जैप वन में की गयी महाअष्टमी की पूजा आधी रात में हुई कालरात्रि की पूजावरीय संवाददाता, रांची जैप वन में मंगलवार को महाअष्टमी की पूजा की गयी. डोरंडा जैप वन स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में मंगलवार को प्रात: 9.50 बजे से महासप्तमी व महाअष्टमी की पूजा की गयी. इसके बाद दुर्गा सप्तशती का पाठ हुआ. इसके समापन के बाद पंडित भीम लाल पाठक ने आरती की, जिसमें काफी संख्या में भक्त शामिल हुए. वहीं रात में 1.45 बजे से महानिशा पूजा (कालरात्रि ) की गयी. इससे पूर्व रात्रि साढ़े आठ बजे से सबके कल्याण के लिए विशेष हवन किया गया. 21 अक्तूबर को प्रात: 08.30 बजे महाअष्टमी व नवमी की संधी पूजा की जायेगी. इसके बाद कुंवारी पूजा की जायेगी. इसके समापन के बाद शस्त्र पूजा दिन के दस बजे से होगी. जिसमें मां के सामने शस्त्रों को रख कर पूजा- अर्चना की जायेगी. साढ़े दस बजे से महाबली पूजा आरंभ होगी. इसके समापन के बाद नवमी पूजा-पाठ दिन में 12.30 बजे से शुरू होगा. इसके समापन के बाद आरती व प्रसाद का वितरण किया जायेगा. 22 अक्तूबर को विजय दशमी, मौला पूजा, अपराजिता पूजा की जायेगी. यह पूजा प्रात: 09.30 बजे से शुरू होगी. इसके समापन के बाद दिन के दस बजे से विजय दशमी टीका शुरू होगा. जैप के समादेष्टा सबसे पहले पंडितजी को टीका लगायेंगे व उन्हें जयंती देंगे. इसके बाद पंडित जी उन्हें टीका व जयंती देंगे. 24 अक्तूबर को दिन के 02.30 बजे विसर्जन शोभायात्रा निकाली जायेगी, जिसका समापन बटन तालाब में होगा.
BREAKING NEWS
जैप वन में की गयी महाअष्टमी की पूजा
जैप वन में की गयी महाअष्टमी की पूजा आधी रात में हुई कालरात्रि की पूजावरीय संवाददाता, रांची जैप वन में मंगलवार को महाअष्टमी की पूजा की गयी. डोरंडा जैप वन स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में मंगलवार को प्रात: 9.50 बजे से महासप्तमी व महाअष्टमी की पूजा की गयी. इसके बाद दुर्गा सप्तशती का पाठ हुआ. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement