नव पत्रिका प्रवेश के साथ खुले पंडालों के पट..ओके खलारी. खलारी में शारदीय नवरात्र के सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा हुई. मंगलवार को नव पत्रिका प्रवेश कराया गया. इससे पूर्व श्रद्धालुओं ने जलाशयों से कलश यात्रा निकाली. श्रद्धालुओं ने कलश तथा केला के पौधे के साथ मंडप में प्रवेश किया. पुजारियों ने प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात दुर्गा सप्तशती पाठ, पुष्पांजलि व आरती करायी. तत्पश्चात श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. शाम में सभी पंडालों में आरती हुई. मां दुर्गा के दर्शन के लिए शाम ढलते ही पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. पंडालों को बिजली के रंग-बिरंगे बल्बों से सजाया गया है. मोहननगर में स्वचालित मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गयी है. यहां राक्षस वध देखने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु आ रहे हैं. बुधवार की सुबह चार बजे से ही महाष्टमी पूजा, सुबह 7.30 बजे पुष्पांजलि, संधि पूजा आठ बजे तथा बलिदान सुबह 8.35 बजे किया जायेगा. इधर, चामा चौक में भी मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जा रही है. जानकी रमण मंदिर, करकट्टा, धमधमिया व बाजारटांड खीर महाप्रसाद का वितरण किया गया. फोटो :–खलारी फोटो विवरण20 खलारी 01 :– करकऐा में नवपत्रिका प्रवेश के लिए एकत्रित श्रद्धालु।20 खलारी 02 :– जानकी रमण मंदिर में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा।20 खलारी 03 :– धमधमिया माइनस कॉलोनी में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा।20 खलारी 04 :– करकट्टा दुर्गा मंडप में स्थापित प्रतिमा.20 खलारी 05 :– खलारी बाजारटांड़ में स्थापित प्रतिमा.20 खलारी 06 :– धमधमिया बी टाइप में स्थापित दुर्गा जी की प्रतिमा.20 खलारी 07 :– लपरा में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा.20 खलारी 08 :– धुर्वामोड़ में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा।20 खलारी 09 :– नावाडीह में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा।20 खलारी 10 :– चूरी दुर्गापूजा पंडाल में हुआ विद्युत सज्जा।
BREAKING NEWS
नव पत्रिका प्रवेश के साथ खुले पंडालों के पट..ओके
नव पत्रिका प्रवेश के साथ खुले पंडालों के पट..ओके खलारी. खलारी में शारदीय नवरात्र के सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा हुई. मंगलवार को नव पत्रिका प्रवेश कराया गया. इससे पूर्व श्रद्धालुओं ने जलाशयों से कलश यात्रा निकाली. श्रद्धालुओं ने कलश तथा केला के पौधे के साथ मंडप में प्रवेश किया. पुजारियों ने प्राण प्रतिष्ठा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement