कभी जलती है, कभी बुझती है स्ट्रीट लाइट मेला का मजा किरकिरा कर रही है बरियातू रोड की स्ट्रीट लाइट रांची. दुर्गा पूजा को लेकर जहां पूरे राजधानी की विधि-व्यवस्था से लेकर साफ-सफाई को दुरुस्त किया जा रहा है. वहीं बरियातू रोड में लगायी गयी स्ट्रीट लाइट दुरुस्त नहीं है. ये लाइटें कभी जलती हैं, तो कभी एक झटके में ही बुझ जा रही हैं. लाइटों के नहीं जलने के कारण इस सड़क से होकर मेला घूमने जानेवाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इधर, सोमवार को जहां इस सड़क में कई घंटे तक स्ट्रीट लाइट नहीं जली थी. वहीं मंगलवार को भी इस सड़क की कई लाइटें नहीं जल रही थीं. ज्रेडा ने नहीं किया नगर निगम को हैंडओवर वर्ष 2014 में इस सड़क में लाइटें लगाने का काम ज्रेडा ने किया था. लाइट लगाने के बाद रांची नगर निगम ने ज्रेडा को पत्र लिख कर इस सड़क की लाइटों को नगर निगम को हैंडओवर करने का आग्रह किया था. परंतु ज्रेडा ने लाइटें निगम को हैंडओवर नहीं की. ज्ञात हो कि राजधानी के 26 हजार स्ट्रीट लाइट का मेंटेनेंस रांची नगर निगम कर रहा है. इसमें से सिर्फ बरियातू रोड की लाइट ही ज्रेडा मेंटेन कर रही है.
कभी जलती है, कभी बुझती है स्ट्रीट लाइट
कभी जलती है, कभी बुझती है स्ट्रीट लाइट मेला का मजा किरकिरा कर रही है बरियातू रोड की स्ट्रीट लाइट रांची. दुर्गा पूजा को लेकर जहां पूरे राजधानी की विधि-व्यवस्था से लेकर साफ-सफाई को दुरुस्त किया जा रहा है. वहीं बरियातू रोड में लगायी गयी स्ट्रीट लाइट दुरुस्त नहीं है. ये लाइटें कभी जलती हैं, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement