24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डांडिया की धूम में थिरकते रहे बच्चों के पांव

डांडिया की धूम में थिरकते रहे बच्चों के पांवप्रमुख संवाददाता, रांची स्थान : इटकी रोड, शिवालय दुर्गा पूजा पंडाल, समय: सात से आठ बजे तक.ढोल बाजे-ढोल बाजे, बाजे ढोल कि डम-डम बाजे ढोल पर डांडिया खेलते बच्चे. दो-चार नहीं, बल्कि दर्जनों की संख्या में बच्चे-बच्चियां फिल्मी गीतों की धुन पर डांडिया खेलते नजर आये. यहां […]

डांडिया की धूम में थिरकते रहे बच्चों के पांवप्रमुख संवाददाता, रांची स्थान : इटकी रोड, शिवालय दुर्गा पूजा पंडाल, समय: सात से आठ बजे तक.ढोल बाजे-ढोल बाजे, बाजे ढोल कि डम-डम बाजे ढोल पर डांडिया खेलते बच्चे. दो-चार नहीं, बल्कि दर्जनों की संख्या में बच्चे-बच्चियां फिल्मी गीतों की धुन पर डांडिया खेलते नजर आये. यहां का नजारा ऐसा था, मानो गुजरात यहां उतर आया हो. रात करीब सात-आठ बजे बच्चों के पांवों की थिरकन कुछ कम नहीं थे, पर जैसे-जैसे रात होती गयी, बच्चे-बच्चियों की थिरकन और भी तेज होती चली गयी. एक साथ दर्जनों बच्चों के थिरकते पांव माहौल को हर्षोल्लास से भर रहा था. वहीं दर्शक मंत्रगुग्ध होकर बच्चों की थिरकन को निराहते रहे. यह नजारा इटकी रोड के शिवालय दुर्गा पूजा पंडाल के बाहर का था. रात करीब 11-12 बजे तक यहां डांडिया चलता रहा. स्थान : शिव सेना क्लब, पंडरा रोड, समय 8.30 बजे. श्रद्धालुअों का हुजूम माता के दर्शन के लिए पहुंचा, जिसमें बच्चों की संख्या भी काफी अधिक थी. कोई टाट से बने पंडाल को छू कर देखता, तो कोई हिला कर. इतना ही नहीं लाइटिंग देख बच्चे में कौतूहल देखते बन रहा था. काफी दूरी तक दुकानों/मकानों में लगी लाइट को देख बच्चे जोर से चिल्लाते: अरे देखो, दीवाली जैसा लग रहा है. फिर दौड़ते-कूदते बच्चे अपने मां-पिता के साथ आगे शहर की अोर निकल जाते हैं. स्थान : पिस्का मोड़ मां भवानी युवा क्लब का पंडाल, समय 9.30 बजे.पंडाल के अंदर एक महिला कह उठती है, अरे देखिये पेड़ में मां विराजमान है. पेड़-पौधाें का नजारा देख, कुछ लोग कह उठते हैं : थीम बढ़िया है. वहीं बच्चे दौड़-दौड़ कर कभी विश्वनाथ शिव मंदिर में चढ़ते, तो कभी पंडाल में घुसते. महिलाएं कहती : मां दुर्गे के साथ भोले-बाबा का भी दर्शन मिल रहा है यहां.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें