21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अरगोड़ा में जलेगा 60 फीट का रावण

अरगोड़ा में जलेगा 60 फीट का रावणतसवीर सुनील देंगेसंवाददाता, रांची श्री दुर्गा पूजा एवं रावण दहन समिति अरगोड़ा के तत्वावधान में विजयादशमी के दिन अरगोड़ा मैदान में रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. कार्यक्रम के आयोजन के लिए तैयारियां की जा रही है. इस बार अरगोड़ा में 60 फीट ऊंचा रावण जलेगा. कुंभकर्ण अौर […]

अरगोड़ा में जलेगा 60 फीट का रावणतसवीर सुनील देंगेसंवाददाता, रांची श्री दुर्गा पूजा एवं रावण दहन समिति अरगोड़ा के तत्वावधान में विजयादशमी के दिन अरगोड़ा मैदान में रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. कार्यक्रम के आयोजन के लिए तैयारियां की जा रही है. इस बार अरगोड़ा में 60 फीट ऊंचा रावण जलेगा. कुंभकर्ण अौर मेघनाथ के पुतले की लंबाई 55 फीट होगी. पुतलों को रांची के स्थानीय कलाकार मनोज कुमार महली अौर उनकी 15 लोगों की टीम तैयार कर रहे हैं. रावण दहन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास, मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, सांसद रामटहल चौधरी, विधायक नवीन जायसवाल सहित अन्य गणमान्य अतिथियों को आमंत्रित किया गया है. रावण दहन से पूर्व लंका दहन भी होगा. भव्य आतिशबाजी का नजारा भी देखने को मिलेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष राजेश साहू, कार्यकारी अध्यक्ष प्रकाश साहू, उपाध्यक्ष अंजीत साहू, नीरज साहू, अवध साहू, महासचिव पंकज साहू, सचिव मंटू साहू, छत्रधारी साहू, उपसचिव सतीश कुमार व मनेश्वर साहू, कोषाध्यक्ष भोला राम, मीडिया प्रभारी अमृत साहू व विजय साहू लगे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें