19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यहां पहाड़ से निकली गंगा मां

यहां पहाड़ से निकली गंगा मांफोटो—-विमलदेवबांधगाड़ी दुर्गा पूजा समिति से राजीव पांडेय रांची. बांधगाड़ी दुर्गा पूजा समिति के पंडाल में शाम हाेते ही भीड़ उमड़नी शुरू हो गयी. दूर से ही पंडाल को देख एक बच्चा चिल्ला कर कहता है पापा ये देखो पहाड़ से गंगा मां निकल रही है. इसी बीच पंडाल के पदाधिकारी […]

यहां पहाड़ से निकली गंगा मांफोटो—-विमलदेवबांधगाड़ी दुर्गा पूजा समिति से राजीव पांडेय रांची. बांधगाड़ी दुर्गा पूजा समिति के पंडाल में शाम हाेते ही भीड़ उमड़नी शुरू हो गयी. दूर से ही पंडाल को देख एक बच्चा चिल्ला कर कहता है पापा ये देखो पहाड़ से गंगा मां निकल रही है. इसी बीच पंडाल के पदाधिकारी उन्हें कतार में लगने का निर्देश देते हैं. पहाड़ रूपी पंडाल को देखने के लिए लोगों में काफी उत्साह है. भक्त पहाड़ से हो कर मां दुर्गा का दर्शन करने पहुंच रहे हैं. शाम छह बजे के बाद पंडाल के पास काफी संख्या में श्रद्धालु एकत्र हो गये हैं. मां दुर्गा के दर्शन के लिए बूटी मोड़, कोकर, चेशायर होम एवं खेलगांव के अलावा दूर-दूर से लोग आ रहे हैं. भीड़ को देखते हुए पंडाल के पदाधिकारियों ने अलग-अलग कतार बना दी, जिससे परेशानी कम हो. पंडाल में पहुंचने से पहले ही पहाड़ पर चढ़ने की होड़ बच्चाें में देखायी दे रही है. अभिभावक किसी तरह बच्चों को संभाल रहे हैं. मां दुर्गा के दर्शन के बाद लोग फूड स्टॉल पर जा कर गोलगप्पा, चाऊमीन, छोला बटूरा आदि लजीज व्यंजनों का आनंद ले रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें