रांची: झारखंड पूरे देश को बिजली देनी की क्षमता रखता है. वर्ष 2018 तक राज्य के 32 हजार गांवों को बिजली मिलने लगेगी. हर कार्य के लिए समय सीमा निर्धारित की गयी है. वर्ष 2019 तक राज्य पावर हब बन जायेगा. उक्त बातें सोमवार को बांधगाड़ी दुर्गा पूजा समिति का उदघाटन करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहीं. उन्होंने बताया कि 15 नवंबर को 40 शहरों में एलइडी लाइट का शुभारंभ किया जायेगा.
वर्ष 2016 तक पूरे राज्य में एलइडी लाइट लगा दी जायेगी. अगले माह में बिजली का अंडरग्रांउड कार्य शुरू हो जायेगा. नमामी गंगा प्रोजेक्ट का कार्य भी शीघ्र शुरू हो जायेगा. मां दुर्गा की मेरे ऊपर असीम कृपा है, तभी आज मैं सीएम बन पाया. दुर्गा पूजा में हम नारी शक्ति की पूजा करते हैं, लेकिन दुख की बात है कि आज भी कन्या भ्रूण हत्या की जा रही है.
सांसद रामटहल चौधरी ने कहा कि अफवाह के कारण राजधानी का मौहाल बिगड़ गया था, जिसे सीएम के प्रयास से शांति में बदला गया. नवरात्र माताओं का सम्मान करने की सीख देता है. मौके पर कांके विधायक डॉ जीतू चरण राम, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, रमेश गोप, उमेश राय आदि मौजूद थे.
शक्ति का दुरुपयोग न होने दें : रघुवर
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पूजा पंडाल भ्रमण के क्रम में मीडिया से बात करते हुए कहा: दुर्गा पूजा के पुनीत पर्व के अवसर पर शक्ति की अराधाना करता हूं तथा मां से यह प्रार्थना करता हूं कि मुझे इतनी शक्ति दे जिससे झारखंड की सवा तीन करोड़ जनता का विकास कर सकूं, गरीबों के आंसू पोछ सकूं तथा गांव में रहने वाले किसानों के चेहरे पर मुस्कान ला सकूं. मुख्यमंत्री ने नक्सलियों के संदर्भ में कहा कि समाज की मुख्यधारा से भटके हुए नौजवानों से अपील करते हैं कि वे शक्ति का दुरुपयोग न होने दें और इसका उपयोग रचनात्मक कार्यों में करें. उन्होंने कहा : माता हमें सृजन करने की शक्ति दे, हम विकास के रास्ते पर चलें, हमारे पांव सत्य के मार्ग पर चलने में डगमगाये नहीं. पंडालों की भव्यता के संबंध में उन्होंने कहा कि भारत के कण–कण में कला व्याप्त है और एक प्रदेश की छटा दूसरे प्रदेशों में भी दिखती है. यही संस्कृति हिंदुस्तान को जोड़ कर रखती है और भारत के विश्व गुरू होने का मार्ग प्रशस्त करती है.