टी-20 वर्ल्ड कप का बहिष्कार कर सकता है पाकिस्तानएजेंसियां, कराचीपाकिस्तान के खिलाफ द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज बहाल करने के विरोध में मुंबई में बीसीसीआइ मुख्यालय पर शिवसेना के कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन पर आइसीसी अध्यक्ष जहीर अब्बास ने सोमवार को कहा कि उन्हें अगले साल भारत में होनेवाली विश्व टी-20 चैंपियनशिप के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंता है. बीसीसीआइ अध्यक्ष शशांक मनोहर और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख शहरयार खान के बीच बहु प्रतीक्षित बातचीत शिवसेना के विरोध के कारण टाल दी गयी, जो दिसंबर में यूएई में संभावित भारत-पाक सीरीज को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. पूर्व टेस्ट कप्तान अब्बास ने एक समाचार चैनल से कहा : पाकिस्तान और भारत के क्रिकेट अधिकारियों को इस पर काम करना चाहिए, अन्यथा मुझे डर है कि पाकिस्तानी खिलाड़ी भी सुरक्षा कारणों से आगामी विश्व टी-20 कप के लिए भारत दौरा करने से इनकार कर सकते हैं. उन्होंने कहा : मुझे नहीं पता कि जब भारत में विश्व टी-20 का आयोजन किया जायेगा, तो माहौल कैसा होगा, लेकिन यदि ऐसी ही स्थिति रहती है, तो निश्चित तौर पर हमारे खिलाड़ियों पर अतिरिक्त दबाव रहेगा. टी-20 विश्व कप अगले साल मार्च-अप्रैल में होगा. पीसीबी का तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल, अध्यक्ष शहरयार खान, कार्यकारी समिति के चेयरमैन नजम सेठी और मुख्य संचालन अधिकारी सुभान अहमद अभी भारत-पाक क्रिकेट रिश्तों पर बीसीसीआए से बात करने के लिए भारत दौरे पर हैं. इससे पहले जहीर ने पाकिस्तानी मीडिया से कहा कि राजनीति और खेल को अलग-अलग रखा जाना चाहिए और ये दोनों टीमें दिसंबर में तटस्थ स्थान पर खेल सकती हैं. इससे दोनों टीमों के बीच तनाव कम करने में मदद मिलेगी.
BREAKING NEWS
टी-20 वर्ल्ड कप का बहष्किार कर सकता है पाकस्तिान
टी-20 वर्ल्ड कप का बहिष्कार कर सकता है पाकिस्तानएजेंसियां, कराचीपाकिस्तान के खिलाफ द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज बहाल करने के विरोध में मुंबई में बीसीसीआइ मुख्यालय पर शिवसेना के कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन पर आइसीसी अध्यक्ष जहीर अब्बास ने सोमवार को कहा कि उन्हें अगले साल भारत में होनेवाली विश्व टी-20 चैंपियनशिप के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों की सुरक्षा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement