रमीज ने भारत-पाक सीरीज की वकालत की कराची. पूर्व पाकिस्तानी कप्तान रमीज राजा ने मुंबई में बीसीसीआइ मुख्यालय में शिव सेना के कार्यकर्ताओं के घुसने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बावजूद भारत-पाक क्रिकेट रिश्तों की बहाली की वकालत की. रमीज ने जियो न्यूज से कहा : मुझे पूरा विश्वास है कि आखिर में क्रिकेट की जीत होगी. वर्तमान हालात के बावजूद एक-न-एक दिन भारत और पाकिस्तान आपस में क्रिकेट खेलेंगे. इस घटना और पाकिस्तान के आइसीसी एलीट पैनल के अंपायर अलीम डार की भारत में मौजूदगी पर पूछे गये सवाल पर रमीज ने कहा : भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में हमेशा उतार-चढ़ाव आता रहा है, लेकिन मुझे भारत में कभी असहज महसूस नहीं हुआ. इसी तरह से यदि अलीम भारत में है, तो निश्चित तौर पर आइसीसी ने इस पर विचार किया होगा और उन्हें भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए वहां भेजा. मुझे उनके लिए किसी तरह का खतरा नहीं दिखता.
रमीज ने भारत-पाक सीरीज की वकालत की
रमीज ने भारत-पाक सीरीज की वकालत की कराची. पूर्व पाकिस्तानी कप्तान रमीज राजा ने मुंबई में बीसीसीआइ मुख्यालय में शिव सेना के कार्यकर्ताओं के घुसने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बावजूद भारत-पाक क्रिकेट रिश्तों की बहाली की वकालत की. रमीज ने जियो न्यूज से कहा : मुझे पूरा विश्वास है कि आखिर में क्रिकेट की जीत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement