रांची: एक तरफ निगरानी ब्यूरो में डीएसपी रैंक के अफसरों की कमी को दूर करने के लिए ठेके पर रिटायर अफसरों की नियुक्ति की तैयारी चल रही है, वहीं दूसरी तरफ 47 नव प्रोन्नत डीएसपी पिछले चार माह से पोस्टिंग की प्रतीक्षा कर रहे हैं. प्रोन्नति के बाद भी इंस्पेक्टर रैंक में काम कर रहे हैं.
इसे लेकर पुलिस मुख्यालय गंभीर नहीं है. मुख्यालय ने पोस्टिंग के लिए पुलिस स्थापना पर्षद (पीइबी) की बैठक ही नहीं की है. सरकार के स्तर पर भी किसी को इसकी चिंता नहीं हुई. मीडिया में खबरें आने के बाद एक सप्ताह पहले गृह विभाग ने पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखा.
पत्र में गृह विभाग ने मुख्यालय से कहा है कि पीइबी करके नव प्रोन्नत डीएसपी की पोस्टिंग की अनुशंसा भेजें. पत्र मिलने के एक सप्ताह बीतने के बाद भी मुख्यालय ने पीइबी की बैठक नहीं की है. मुख्यालय और सरकार की बेरुखी के कारण दो नव प्रोन्नत पदाधिकारी डीएसपी रैंक में काम किये बिना की रिटायर हो गये. मुख्यालय व सरकार ने उनके लिए सिर्फ इतना ही किया कि रिटायरमेंट से कुछ घंटे पहलेपोस्टिंगदे दी, जिससे उन्हें डीएसपी रैंक से रिटायर होने का आर्थिक लाभ मिला. इस माह के अंत में भी दो नव प्रोन्नत पदाधिकारी रिटायर होनेवाले हैं. पुलिस मुख्यालय ने इन दोनों को भी कुछ घंटे पहले डीएसपी रैंक में पोस्टिंग देने की अनुशंसा की है.