चान्हो: सोनचीपी के समीप बुधवार को ट्रक की चपेट में आकर मोटरसाइकिल सवार सोहैल अंसारी (24) की मौत हो गयी. वह खलारी के जेहलीटांड़ का रहने वाला था. घटना अपराह्न् करीब 4:30 बजे की है. बताया जा रहा है कि सोहैल अंसारी मांडर के घुघरी गांव आया था और मोटरसाइकिल से खलारी लौट रहा था.
इसी क्रम मे सोनचीपी के समीप एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी. गंभीर हालत में उसे रिम्स, रांची ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
खूंटी. खूंटी के हुटार के समीप बुधवार की शाम सड़क दुर्घटना में जियारप्पा निवासी पांडेय लोहार (40) नामक एक ट्रक चालक की मौत हो गयी. बताया गया कि पांडेय लोहार मोटरसाइकिल से फूदी की ओर जा रहे थे. हुटार के समीप उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकरायी. गंभीर चोट लगने पर मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. दुर्घटना में एक महिला मामूली रूप से चोटिल हो गयी. पांडेय लोहार का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. इधर, प्रमुख बेरनादेत टूटी, जितेंद्र कश्यप व रबिया पाहन अस्पताल पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को ढाढ़स बंधाया.