27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई पूजा पंडालों के पट खुले

कई पूजा पंडालों के पट खुले लाइफ रिपोर्टर @ रांची राजधानी में रविवार को कई पूजा पंडालों के पट खुल गये. पंडाल का उदघाटन होते ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. सभी माता के दर्शन किये और मेले का आनंद लिया. युवा काफी उत्साहित दिखे. सभी पंडाल और प्रतिमा के साथ अपनी तसवीर खींच रहे […]

कई पूजा पंडालों के पट खुले लाइफ रिपोर्टर @ रांची राजधानी में रविवार को कई पूजा पंडालों के पट खुल गये. पंडाल का उदघाटन होते ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. सभी माता के दर्शन किये और मेले का आनंद लिया. युवा काफी उत्साहित दिखे. सभी पंडाल और प्रतिमा के साथ अपनी तसवीर खींच रहे थे. सोमवार को बेलवरण अनुष्ठान के साथ राजधानी के अधिकतर पूजा पंडालों के पट खोल दिये जायेंगे. भारतीय युवक संघ के पंडाल का उदघाटन नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने किया. उन्होंने पंडाल का जायजा भी लिया. श्री सिंह ने राजस्थान मित्र मंडल अपर बाजार, सत्य अमर लोक हरमू रोड और शक्ति श्रोत संघ गाड़ीखाना के पूजा पंडाल का भी उदघाटन किया. इस मौके पर सांसद रामटहल चौधरी, मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, अशोक चौधरी, कामाख्या सिंह, हेंमेंद्र सिंह और प्रदीप राजगढ़िया आदि मौजूद थे. रांची रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा समिति के पंडाल का उदघाटन पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो ने किया. श्री महतो ने पूजा पंडाल का भ्रमण भी किया. राजस्थानी संस्कृति को देख कर श्री महतो काफी प्रभावित हुए. पंच मंदिर हरमू के पूजा पंडाल का उदघाटन पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया. इधर, नामकुम नवयुवक संघ दुर्गा पूजा पंडाल का उदघाटन भारतीय खाद्य निगम के सलाहकार राम आशीष यादव ने किया. इस मौके पर सुनील यादव, राजू सिंह,राहुल सिंह और दीपक सिंह आदि मौजूद थे. यहां के पंडाल खुले : भारतीय युवक संघ बकरी बाजार, राजस्थान मित्र मंडल, आरआर स्पोर्टिंग, पंच मंदिर हरमू, रांची रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा समिति, प्रगति प्रतीक क्लब किशोरगंज, कला संगम ढिबरी बाजार, महाशक्ति दुर्गा पूजा समिति बूटी मोड़, नवयुवक संघ चुटिया, उपकार क्लब, यूथ क्लब अोवर ब्रिज, त्रिकोण हवन कुंड, अोसीसी क्लब, गीताजंलि क्लब मोरहाबादी, कल्पना लोक, विनिक्स क्लब, स्वर्ण जयंती क्लब, सनातन दुर्गा पूजा समिति हिनू और शिव लोक क्लब पिस्का मोड़ आदि. आज यहां खुलेंगे पट : दुर्गा बाटी, बिहार क्लब, संग्राम क्लब, बांधगाड़ी दुर्गा पूजा समिति, हिनू युनाइटेड क्लब दुर्गा पूजा समिति बिहारी मंडप (प्रतिमा का दर्शन मंगलवार को),चंद्रशेखर आजाद क्लब, मल्लाह टोली और धुर्वा के कई पंडाल.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें