पांच दर्जन आक्रोशित मजदूर पहुंचे थानाउदयशंकर ओझा के खिलाफ कार्रवाई की मांगफोटो अमित दास कीसंवाददाता, रांची पिस्का मोड़ निवासी सुरेश राय के साथ उदय शंकर ओझा की ओर से मारपीट के बाद वहां के मजदूर आक्रोशित हो गये़ बाद में करीब 50-60 की संख्या में मजदूर सुखदेवनगर थाना पहुंचे और लिखित शिकायत की. मामले को लेकर थाना प्रभारी यूपी सिंह का कहना है कि पूरे मामले की जांच हो रही है. पिस्का मोड़ निवासी सुरेश राय ने आवेदन में लिखा है कि उसके चचेरे भाई कुश राय ने आकर उसे बताया कि उदय शंकर ओझा ने उसे धमकी दी है़ साथ ही कहा कि जिस तरह तुम्होरे भाई की पिटाई की, उसी तरह तुम्हें भी मारपीट कर कांके डैम में फेंकवा देंगे़ सुरेश राय ने कहा कि वह दैनिक मजदूर है. उदय शंकर ओझा की ओर से मिली धमकी के बाद वह दहशत में है. स्थिति यह है कि वह रांची छोड़ने को विवश हो गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है़ लोकप्रियता को धूमिल करने का प्रयास हइस संबंध में मजदूर नेता उदय शंकर ओझा का कहना है कि मेरी लोकप्रियता को धूमिल करने का प्रयास किया गया है़ जो व्यक्ति 50 हजार मजदूरों का रखवाला है, वह किसी मजदूर के साथ क्यों मारपीट करेगा़ ओझा ने कहा कि शिकायत करनेवाला व्यक्ति फरजी है. मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए.
BREAKING NEWS
पांच दर्जन आक्रोशित मजदूर पहुंचे थाना
पांच दर्जन आक्रोशित मजदूर पहुंचे थानाउदयशंकर ओझा के खिलाफ कार्रवाई की मांगफोटो अमित दास कीसंवाददाता, रांची पिस्का मोड़ निवासी सुरेश राय के साथ उदय शंकर ओझा की ओर से मारपीट के बाद वहां के मजदूर आक्रोशित हो गये़ बाद में करीब 50-60 की संख्या में मजदूर सुखदेवनगर थाना पहुंचे और लिखित शिकायत की. मामले को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement