प्रशासनिक क्षेत्र में मसीहियों की भागीदारी कम : ऑल्विन मसीह- सीएनआइ छोटानागपुर डायसिस का 125 वर्षीय जुबली समारोह संपन्नचर्च को एकजुट हाेकर काम करने की जरूरत : कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पोफोटो राज वर्मासंवाददाता, रांची चर्च ऑफ नाॅर्थ इंडिया के महासचिव ऑल्विन मसीह ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में मसीहियों की भागीदारी अच्छी है, पर प्रशासनिक क्षेत्र में कम है़ इस साल यूपीएससी में दस से भी कम ईसाई अभ्यर्थी सफल हुए. मेधावी छात्रों के लिए दिल्ली में सिविल सर्विसेज प्रशिक्षण की व्यवस्था करायी गयी है़ पादरियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करने व गरीब छात्रों के लिए आवासीय स्कूल खोलने की भी जरूरत है़ महिलाओं को भी पादरी बनाना चाहिए़ उनकी संख्या कम है़ वे रविवार को सीएनआइ छोटानागपुर डायसिस के 125 वर्षीय जुबली समारोह के तीसरे व अंतिम दिन बोल रहे थे़ शिक्षा व सामाजिक विकास के क्षेत्र में फोकस की जरूरतविशिष्ट अतिथि, कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो ने कहा कि इस क्षेत्र के विकास के लिए सभी चर्च को एकजुट हाेकर काम करने की जरूरत है़ चुनौतियाें के बीच भी चर्च को शिक्षा व सामाजिक विकास पर अपना ध्यान केंद्रित करना होगा़ अपने जीवन से मसीही शिक्षा को कभी दूर न करे़ं मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि स्मार्ट सिटी के लिए हर व्यक्ति को तैयार करना होगा़ नाॅर्थ ईस्ट डायसिस के बिशप एम हरेंज ने कहा कि असम में आदिवासियों को टी-ट्राइब कहा जाता है़ उन्हें अनुसूचित जनजाति का दर्जा नहीं मिला है़ सरकार को इस पर ध्यान देने की जरूरत है़ जुबली प्रतियोगिताओं के विजेता पुरस्कृत, सेवा के लिए भी सम्मानशाम को हुए सम्मान समारोह में जुबली प्रतियोगिताओं के विजेता पुरस्कृत किये गये़ लेख : प्रथम दीपिका कच्छप व द्वितीय कृति कुजूरकविता : प्रथम कृति कुजूर, द्वितीय दीपिका कच्छप़ लेख (तीन से छह वर्ष) : प्रथम नित्या नम्रता दादेल, द्वितीय मेशल सन्ना पूर्ती़ (सात से 12 वर्ष) प्रथम तमन्ना निधि दादेल, द्वितीय अभिषेक नीरज टोप्पो़ (13 से 18 वर्ष) प्रथम सुप्रिया तिर्की, द्वितीय निकुंज सुरीन. इसके अतिरिक्त सेवानिवृत्त बिशपों, पादरियों, डायसिस कार्यालय के कर्मचारियों, संस्थान व संस्थाओं के अध्यक्षों को सम्मानित किया गया़ लकी ड्रॉ भी निकाला गया़
BREAKING NEWS
प्रशासनिक क्षेत्र में मसीहियों की भागीदारी
प्रशासनिक क्षेत्र में मसीहियों की भागीदारी कम : ऑल्विन मसीह- सीएनआइ छोटानागपुर डायसिस का 125 वर्षीय जुबली समारोह संपन्नचर्च को एकजुट हाेकर काम करने की जरूरत : कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पोफोटो राज वर्मासंवाददाता, रांची चर्च ऑफ नाॅर्थ इंडिया के महासचिव ऑल्विन मसीह ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में मसीहियों की भागीदारी अच्छी है, पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement