24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रश्न पत्र लीक होने के नाम पर हंगामा

प्रश्न पत्र लीक होने के नाम पर हंगामा-परीक्षार्थियों को अतिरिक्त 15 मिनट का दिया गया समयवरीय संवाददाता रांची एसएससी के अंतर्गत उत्पाद निरीक्षक की परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक होने के नाम पर रांची वीमेंस कॉलेज साइंस ब्लॉक में परीक्षार्थियों ने जम कर हंगामा किया़ परीक्षार्थियों ने आरोप लगाया कि प्रश्नपत्र का पैकेट पहले से […]

प्रश्न पत्र लीक होने के नाम पर हंगामा-परीक्षार्थियों को अतिरिक्त 15 मिनट का दिया गया समयवरीय संवाददाता रांची एसएससी के अंतर्गत उत्पाद निरीक्षक की परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक होने के नाम पर रांची वीमेंस कॉलेज साइंस ब्लॉक में परीक्षार्थियों ने जम कर हंगामा किया़ परीक्षार्थियों ने आरोप लगाया कि प्रश्नपत्र का पैकेट पहले से ही फटा हुआ था़ सूचना मिलते ही लालपुर थाना के इंस्पेक्टर अनिमेष गुप्ता वहां पहुंचे. विद्यार्थियों ने पुलिस अधिकारियों से मजिस्ट्रेट को बुलाने की मांग की़ इंस्पेक्टर अनिमेष गुप्ता ने एडीएम विधि-व्यवस्था गिरिजा शंकर प्रसाद को फोन पर ही मामले की जानकारी दी़ सूचना मिलते ही श्री प्रसाद वहां पहुंचे़ विद्यार्थयों से बात कर मामले को शांत कराया़ सभी विद्यार्थी परीक्षा दिये़ उनको अतिरक्त 15 मिनट का समय भी दिया गया़ इस परीक्षा के लिए रांची जिले में 81 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे़क्या है मामला: वीमेंस काॅलेज के कमरा नंबर 88 में परीक्षार्थियों ने प्रश्नपत्र के पैकेट का सील फटे होने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे़ कुछ परीक्षार्थियों ने परीक्षा देने से इनकार कर दिया और कमरे से बाहर निकल गये़ दूसरे कमरे के परीक्षार्थियों को भी जबरन बाहर निकालने का प्रयास किया. कुछ कमरों से परीक्षार्थी बाहर भी निकल गये और हंगामा करने लगे़ परीक्षार्थी कभी केंद्राधीक्षक से तो, कभी मजिस्ट्रेट से बहस कर रहे थे़ कुछ विद्यार्थियों ने हंगामे का विरोध कर रहे वीक्षकों को भी धमकाया़ जिन्हें परीक्षा देना हैं दें बाकि बाहर जायें: इंस्पेक्टर अनिमेष कुमार गुप्ता ने हंगामा कर रहे परीक्षार्थियों को चेतावनी दी और कहा कि जिन्हें परीक्षा देनी है वे रहें जिन्हें परीक्षा नहीं देनी हैं वे बाहर जाये़ं विद्यार्थियों के साथ उनकी बहस भी हुई़ उनके कहने के बावजूद कई परीक्षार्थियों ने परीक्षा देने से इनकार कर दिया़ हंगामा कर रहे विद्यार्थयों में से एक ने कहा कि अरे, ऐसे नहीं होगा किसी छात्र संगठन को फोन करो़ परीक्षा नहीं देने वालों में एक छात्र ही निकला:एडीएम श्री प्रसाद जब कमरा नंबर 88 में पहुंचे़ उन्होंने विद्यार्थयों से बात की. जिन परीक्षार्थयों को परीक्षा नहीं देनी है उन्हें हाथ उठाने को कहा़ कुछ परीक्षार्थयों ने हाथ उठाया़ तभी उन्हें बाहर निकलने को कहा़ लेकिन, बाहर निकलने वालों में केवल एक परीक्षार्थी ही था़ काफी मिन्नतों के बाद उसे परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी गयी़ विद्यार्थियों ने एक पुलिस कर्मी पर मारपीट का भी आरोप लगाया़ विद्यार्थियों का कहना था कि परीक्षा हॉल में जबरन बैठने को कह रहे थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें