प्रदीप से मिलने पहुंचे इंतेजार, प्रदीप ने कहाहेडिंग : निर्दोष को फंसाने का बड़ा रैकेट है, परदाफाश होवरीय संवाददाता, रांची जेल से रिहा होने वाले इंतेजार अली रविवार को झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव से मिलने पहुंचे़ इंतेजार ने श्री यादव को उसकी बेगुनाही का आवाज उठाने के लिए धन्यवाद दिया़ श्री यादव ने कहा कि इंतेजार अली पर दर्ज किये गये केस वापस होने चाहिए़ सरकार ने अब तक निर्दोष इंतेजार अली के खिलाफ केस वापस नहीं लिया है़ पुलिस और सीआइडी जांच में इसके खिलाफ जब कोई सबूत नहीं मिले, तो मुकदमा चलाना सही नहीं है़ श्री यादव ने कहा कि इंतेजार अली अकेला नहीं है़ इंतेजार की तरह पहले भी कई भोले-भाले अल्पसंख्यक, आदिवासी और गरीब लोगों को साजिश कर फंसाया जाता रहा है़ एक बड़ा रैकट इस साजिश में शामिल है़ अधिकारियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए, जो इस साजिश में शामिल है़ं झाविमो नेता ने कहा कि इंतेजार अली जैसे सीधे-सादे व्यक्ति को फंसा कर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना दी गयी है़ इनकी छवि पर दाग लगा है़ सरकार इंतेजार अली को 25 लाख का मुआवजा दे और इस साजिश में शामिल अधिकारियों की तनख्वाह से वह राशि काटी जाये़
BREAKING NEWS
प्रदीप से मिलने पहुंचे इंतेजार, प्रदीप ने कहा
प्रदीप से मिलने पहुंचे इंतेजार, प्रदीप ने कहाहेडिंग : निर्दोष को फंसाने का बड़ा रैकेट है, परदाफाश होवरीय संवाददाता, रांची जेल से रिहा होने वाले इंतेजार अली रविवार को झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव से मिलने पहुंचे़ इंतेजार ने श्री यादव को उसकी बेगुनाही का आवाज उठाने के लिए धन्यवाद दिया़ श्री यादव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement