Advertisement
सीसीटीवी से मॉनिटरिंग
पूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की अफसराें ने की जांच रांची : सुरक्षा को लेकर राजधानी के विभिन्न चौक-चौरहों पर जो सीसीटीवी लगायी गयी हैं, वे काम कर रही हैं या नहीं, इसकी जांच सिटी एसपी ने की. जांच के दौरान सिटी एसपी ने पाया कि सभी सीसीटीवी काम कर रही है. कोतवाली इंस्पेक्टर विजय […]
पूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की अफसराें ने की जांच
रांची : सुरक्षा को लेकर राजधानी के विभिन्न चौक-चौरहों पर जो सीसीटीवी लगायी गयी हैं, वे काम कर रही हैं या नहीं, इसकी जांच सिटी एसपी ने की. जांच के दौरान सिटी एसपी ने पाया कि सभी सीसीटीवी काम कर रही है. कोतवाली इंस्पेक्टर विजय सिंह ने बताया कि सीसीटीवी को वाइफाइ से कनेक्ट करने का प्रयास किया जा रहा है.
इससे पंडालों की ऑनलाइन मॉनिटिरंग हो सकेगी.दूसरी ओर, दुर्गा पूजा के दौरान राजधानी में सुरक्षा से संबंधित किन बातों पर ध्यान देना है, किस तरह से पूजा पंडाल में पहुंचे दर्शनार्थियों की सुरक्षा करनी है, आम जनता के साथ किस तरह से व्यवहार करना है, भीड़ को कैसे नियंत्रित करना है, ताकि विधि-व्यवस्था सामान्य बनी रहे.
इसे लेकर शनिवार को पुलिस लाइन में एसएसपी प्रभात कुमार और सिटी एसपी डॉ जया राय ने जवानों और पुलिस पदाधिकारियों को ट्रेनिंग दी. ट्रेनिंग कार्यक्रम में ट्रैफिक एसपी, हटिया और कोतवाली एएसपी के अलावा सभी डीएसपी मौजूद थे. पुलिस अधिकारियों ने पुलिस लाइन में बन रहे शहीद स्मारक का भी निरीक्षण किया. इसके अलावा सिटी एसपी ने ट्रैफिक एसपी के साथ मिल कर विभिन्न पूजा पंडालों की सुरक्षा का जायजा लिया. सुरक्षा से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर कनीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये.
– जवान पूजा समिति के लोगों से संपर्क कर सुरक्षा से संबंधित बातों पर ध्यान दें और संबंधित थाना प्रभारी को इसकी सूचना दें
– सभी जवान अपनी-अपनी प्रतिनियुक्ति स्थान पर पहुंच जायें और किसी भी स्थिति में बेकार का मजमा नहीं लगने दें
– पूजा पंडाल में पहुंची महिला दर्शनार्थियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दें, मनचले किस्म के लोगों पर निगरानी रखें
– अगर किसी इलाके में नशा से संबंधित कोई सामान चोरी-छिपे बिक रहा है, तो तत्काल इस पर कार्रवाई करें
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement