23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में टाटा एस मेगा की लॉचिंग

रांची में टाटा एस मेगा की लॉचिंग4.36 लाख रुपये की लागत, 18.5 केएमपीएल की है माइलेजलॉचिंग के समय पांच गाड़ियों की हुई बुकिंग(राज काैशिक)रांची. पिस्का मोड़ स्थित मंत्री होटल के सभागार में शनिवार को 800 सीसी की टाटा एस मेगा गाड़ी की लॉचिंग की गयी. कंपनी के अधिकारियों ने टाटा एस मेगा की विशेषताअों से […]

रांची में टाटा एस मेगा की लॉचिंग4.36 लाख रुपये की लागत, 18.5 केएमपीएल की है माइलेजलॉचिंग के समय पांच गाड़ियों की हुई बुकिंग(राज काैशिक)रांची. पिस्का मोड़ स्थित मंत्री होटल के सभागार में शनिवार को 800 सीसी की टाटा एस मेगा गाड़ी की लॉचिंग की गयी. कंपनी के अधिकारियों ने टाटा एस मेगा की विशेषताअों से उपस्थित लोगों को परिचित कराया. उन्होंने बताया कि इसमें एक टन लोड वहन करने की क्षमता है. साथ ही माइलेज भी अधिक है. टाटा एस मेगा की माइलेज प्रति लीटर 18.5 केएमपीएल की है. इसके टायर 14 इंच चाैड़े व काफी मजबूत है. यह ब्लू व व्हाइट दो कलर में उपलब्ध है. इसकी कीमत 4.36 लाख रुपये है. लॉचिंग के समय लोगों ने पांच गाड़ियों की बुकिंग करायी. कंपनी के अधिकारियों ने डीलरों के साथ भी बैठक की. मौके पर टाटा मोटर्स के एरिया मैनेजर आशीष रंजन, सेल्स मैनेजर स्वाति प्रसाद, बुधिया एजेंसीज के महाप्रबंधक अरुण पाठक, एजीएम प्रवीण प्रसाद, किशोर मंत्री सहित महिंद्रा फायनांस, टाटा मोटर्स फायनांस, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंकों के प्रतिनिधि, विभिन्न जिलों से आये डीलर व गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें