19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मसीही धर्मप्रचारक सामू पूर्ति के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग

मसीही धर्मप्रचारक सामू पूर्ति के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग- पेंटिकोस्टल फेलोशिप के पास्टर्स ने की बैठक, चिंता जतायीसंवाददाता. रांची यूनाईटेड पेंटिकोस्टल फेलोशिप की बैठक एजी चर्च कांटाटोली के सीनियर पास्टर पास्टर जॉन टोप्पो की अध्यक्षता में हुई़ इसमें पास्टर्स ने खूंटी के सांडी गांव में धर्मप्रचारक सामू हास्सा पूर्ति की हत्या पर गहरा क्षोभ […]

मसीही धर्मप्रचारक सामू पूर्ति के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग- पेंटिकोस्टल फेलोशिप के पास्टर्स ने की बैठक, चिंता जतायीसंवाददाता. रांची यूनाईटेड पेंटिकोस्टल फेलोशिप की बैठक एजी चर्च कांटाटोली के सीनियर पास्टर पास्टर जॉन टोप्पो की अध्यक्षता में हुई़ इसमें पास्टर्स ने खूंटी के सांडी गांव में धर्मप्रचारक सामू हास्सा पूर्ति की हत्या पर गहरा क्षोभ जताया़ अब तक किसी अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं होने पर गहरी चिंता भी प्रकट की़ इसमें निर्णय लिया गया कि पीड़ित परिवार के लिए अगले रविवार को सभी पेंटीकोस्टल चर्च में विशेष सहयोग राशि एकत्र की जायेगी़ रांची के मेपल वुड में हुई इस बैठक में बिशप अनिल रेव्हन, पास्टर पइकस तिर्की, पास्टर थॉमसन थॉमस, पास्टर लॉरेंस सुवर्णो, पास्टर सुशील राऊत, पासटर साधु पॉल, पास्टर याकूूब मसीह, पास्टर जेम्स पुन्नुस, पास्टर राजीव कुमार, पास्टर नितिन शुक्ला, पास्टर अनिल चकोर, पास्टर फिन्नी सामुएल, पास्टर डेविड सेन, पास्टर किरण कुमार व अन्य शामिल थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें