28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दशरथ मांझी जैसों को सम्मानित करेगा जेएसपीएल फाउंडेशन

दशरथ मांझी जैसों को सम्मानित करेगा जेएसपीएल फाउंडेशन 25 अक्तूबर तक आवेदन की अंतिम तिथिवरीय संवाददाता, रांची जेएसपीएल फाउंडेशन माउंटेनमैन दशरथ मांझी जैसे लोगों की तलाश पूरे देश में कर रहा है. ऐसे लोगों को चिह्नित कर राष्ट्रीय स्वंयसिद्ध सम्मान से सम्मानित किया जायेगा. फाउंडेशन की अध्यक्ष शालू जिंदल ने कहा है कि दशरथ मांझी […]

दशरथ मांझी जैसों को सम्मानित करेगा जेएसपीएल फाउंडेशन 25 अक्तूबर तक आवेदन की अंतिम तिथिवरीय संवाददाता, रांची जेएसपीएल फाउंडेशन माउंटेनमैन दशरथ मांझी जैसे लोगों की तलाश पूरे देश में कर रहा है. ऐसे लोगों को चिह्नित कर राष्ट्रीय स्वंयसिद्ध सम्मान से सम्मानित किया जायेगा. फाउंडेशन की अध्यक्ष शालू जिंदल ने कहा है कि दशरथ मांझी आज हम सबके बीच नहीं है, लेकिन उनकी कहानी जीवित है. देशभर में ऐसे कई मांझी हैं, जिन्होंने अलग हट कर काम किया है पर आजतक उनकी कहानी सामने नहीं आ सकी है. जेएसपीएल फाउंडेशन ऐसे लोगों को खोज कर सामने लायेगा और सम्मानित करेगा. स्वंयसिद्ध सम्मान से सम्मानित किये जायेंगेजेएसपीएल फाउंडेशन राष्ट्रीय स्वयंसिद्ध सम्मान के लिए समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों से आवेदन मांग रहा है. इसके लिए 10 अवार्ड रखे गये हैं, जो 10 व्यक्ति व 10 संस्थाओं को दिये जायेंगे. प्रत्येक को एक-एक लाख रुपये दिये जायेंगे. 25 अक्तूबर तक आवेदन की अंतिम तिथि है. इसमें 10 कैटगरी रखे गये हैं. महिला सशक्तीकरण, उद्यमिता, शिक्षा, कृषि, ग्रामीण विकास, सामाजिक कार्य, आर्ट एंड क्राफ्ट, वोकेशन स्किल, स्वास्थ्य, तकनीकी खोज व पर्यावरण के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों की खोज की जा रही है. 14 जनवरी को नयी दिल्ली में चयनित लोगों को सम्मानित किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें