23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची जिला दुर्गा पूजा समिति ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

रांची जिला दुर्गा पूजा समिति ने जारी किया हेल्पलाइन नंबरसंवाददाता, रांचीरांची जिला दुर्गा पूजा समिति की बैठक शनिवार को हुई, जिसमें श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया. समिति के अध्यक्ष मुनचुन राय ने राजधानी वासियों से आग्रह किया कि वह मेला में बच्चों को लाने से पहले उनकी जेब में नाम, […]

रांची जिला दुर्गा पूजा समिति ने जारी किया हेल्पलाइन नंबरसंवाददाता, रांचीरांची जिला दुर्गा पूजा समिति की बैठक शनिवार को हुई, जिसमें श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया. समिति के अध्यक्ष मुनचुन राय ने राजधानी वासियों से आग्रह किया कि वह मेला में बच्चों को लाने से पहले उनकी जेब में नाम, पता व फोन नंबर लिख कर रख दें. जहां ज्यादा भीड़ हो, वहां बच्चों को नहीं ले जायें. उन्होंने कहा कि पंचांग के अनुसार इस वर्ष जिला दुर्गा पूजा समिति के अधिकतर पंडालों का पट 18 अक्तूबर को खोलने का निर्णय लिया गया है. मूर्ति का विसर्जन 23 अक्तूबर को किया जायेगा. प्रशासन द्वारा चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की सराहना बैठक में की गयी. समिति द्वारा पूजा के दौरान शराब के दुकानों की बंदी मांग दुहरायी गयी. मौके पर हीरालाल साहू, अशोक चौधरी, मरोज पांडेय, कृष्ण मोहन सिंह, नवीन चंचल, रवि सिंह, सुनील यादव, अशोक पुराेहित, किशन पाेद्दार, शैलेंद्र यादव, राहुल शर्मा, राहुल सिन्हा, प्रमोद गोप, रमेश गुप्ता, आलोक साहू, विवेक सिंह, कृष्णा सिंह, प्रदीप राजगढ़िया, मनोज ठाकुर, मनोज मिश्रा, एम प्रसाद एवं वीसी झा आदि मौजूद थे.समिति का हेल्पलाइन नंबरमुनचुन राय® 9199982111अशोक चौधरी® 9431114366मनोज पांडेय® 9431177266हीरालाल साहू® 9334706396नवीन चंचल® 9431170711राहुल शर्मा® 9386410788

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें