पायलट प्रोजेक्ट के लिए आवेदकों को अब नहीं मिलेगा अौर समयवरीय संवाददाता, रांचीझारखंड कौशल विकास मिशन के तहत शुरू किये जानेवाले पायलट प्रोजेक्ट के लिए अब आवेदकों को और समय नहीं दिया जायेगा. 12 अक्तूबर तक मिशन की ओर से पायलट प्रोजेक्ट के लिए आवेदन मंगाये गये थे. इसी दिन शाम चार बजे ही आवेदकों के आवेदन को खोल कर समिति की तरफ से कंपनियों का कंपरेटिव स्टेटमेंट तैयार किया जाना था. निविदा समिति की तरफ से अब यह दलील दी गयी है कि निविदादाता कंपनियों के लिए अब आवेदन दिये जाने की तिथि में कोई बदलाव नहीं किया जायेगा. मिशन के विशेष कार्य पदाधिकारी सह श्रमायुक्त प्रवीण टोप्पो के अनुसार श्रम नियोजन, प्रशिक्षण और कौशल विकास विभाग की प्रधान सचिव मृदुला सिन्हा की अनुपस्थिति की वजह से आवेदकों के आवेदन नहीं खोले गये हैं.70 कंपनियों ने दिखलायी है दिलचस्पीराष्ट्रीय कौशल विकास मिशन और इससे संबद्ध सेक्टर स्किल काउंसिल से मान्यता प्राप्त 70 आवेदकों ने पायलट प्रोजेक्ट के लिए अपनी दिलचस्पी दिखलायी है. जानकारी के अनुसार 10 हजार युवक-युवतियों को पायलट प्रोजेक्ट के आधार पर प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया है. सरकार की तरफ से अगले माह से चयनित कंपनी अथवा स्वयंसेवी संस्थानों के माध्यम से कौशल विकास से संबंधित प्रशिक्षण का काम भी शुरू करने का लक्ष्य तय किया गया है.
BREAKING NEWS
पायलट प्रोजेक्ट के लिए आवेदकों को अब नहीं मिलेगा और समय
पायलट प्रोजेक्ट के लिए आवेदकों को अब नहीं मिलेगा अौर समयवरीय संवाददाता, रांचीझारखंड कौशल विकास मिशन के तहत शुरू किये जानेवाले पायलट प्रोजेक्ट के लिए अब आवेदकों को और समय नहीं दिया जायेगा. 12 अक्तूबर तक मिशन की ओर से पायलट प्रोजेक्ट के लिए आवेदन मंगाये गये थे. इसी दिन शाम चार बजे ही आवेदकों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement