बाबूलाल से मिलने पहुंचे इंतेजारइंतेजार के साथ पहुंचे थे परिजन भी, बाबूलाल को दिया धन्यवादइंतेजार पर से केस वापस ले सरकार, मिले मुआवजा : बाबूलालवरीय संवाददातारांची : जेल से रिहा होने के बाद इंतेजार अली झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी से मिलने पार्टी कायार्लय पहुंचे़ वहां इंतेजार ने उसकी बेगुनाही की अावाज उठाने पर उन्हें शुक्रिया किया. इंतेजार के साथ उनकी पत्नी, बच्चे और बहन भी थे. इंतेजार ने झाविमो नेता से मिल कर जेल में गुजारे 57 दिनों की पीड़ा बतायी़ इंतेजार ने बताया कि किस तरह उसे शारीरिक और मानसिक यातनाएं दी गयी़ वह खुद को बेगुनाह बताता रहा, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं था. श्री मरांडी ने इंतेजार को मिठाई खिला कर स्वागत किया़ मौके पर श्री मरांडी ने कहा कि निर्देाष इंतेजार ने लंबी यातना झेली है़ इसकी मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना के साथ छवि पर लगे दाग को लौटाया नहीं सकता है़ सरकार की जांच में जब यह निर्दोष साबित हो चुका है, तो फिर केस वापस किया जाना चाहिए़ श्री मरांडी ने कहा कि सरकार इंतेजार को 25 लाख रुपये मुआवजा दे़ इनका पूरा परिवार पिछले कई दिनों से त्रासदी से गुजर रहा था़ झाविमो नेता ने कहा कि सरकार की मंशा साफ होती, तो इंतेजार के खिलाफ दर्ज मामले वापस होते़ वह अकेला नहीं है. पहले भी कई लोग षडंयत्र के शिकार हो चुके हैं. पुलिस ने दुर्भावना से ग्रस्त होकर कार्रवाई करती रही है़ श्री मरांडी ने कहा कि पूरे मामले की जांच हो़ मौके पर झाविमो नेता डॉ सबा अहमद, सुनील साहू, राजीव रंजन, संतोष कुमार, केके पोद्दार, नदीम अख्तर सहित कई लोग मौजूद थे़
बाबूलाल से मिलने पहुंचे इंतेजार
बाबूलाल से मिलने पहुंचे इंतेजारइंतेजार के साथ पहुंचे थे परिजन भी, बाबूलाल को दिया धन्यवादइंतेजार पर से केस वापस ले सरकार, मिले मुआवजा : बाबूलालवरीय संवाददातारांची : जेल से रिहा होने के बाद इंतेजार अली झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी से मिलने पार्टी कायार्लय पहुंचे़ वहां इंतेजार ने उसकी बेगुनाही की अावाज उठाने पर उन्हें शुक्रिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement