रांची: स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता ने याचिका समिति के पांच मामलों का निपटारा किया. स्पीकर ने विधायकों द्वारा समिति के समक्ष दिये गये मामलों पर संबंधित अधिकारियों से जवाब मांगा. बैठक में लघु सिंचाई विभाग, बोकारो के कार्यपालक अभियंता के नहीं पहुंचने से स्पीकर नाराज हुए. कार्यपालक अभियंता से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया.
स्पीकर द्वारा पूर्व में याचिका समिति द्वारा लाये गये मामले पर भी सुनवाई हुई.अध्यक्ष श्री भोक्ता की याचिका पुलिस पदाधिकारियों द्वारा अभियुक्तों के साथ मिल कर केस को प्रभावित करने का था. डीजीपी राजीव कुमार ने स्पीकर को आश्वस्त किया कि जल्द से जल्द अभियुक्तों की गिरफ्तारी और पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई होगी. स्पीकर द्वारा एक मामला मधुपुर और दूसरा धनबाद के बैंक मोड़ थाने से संबंधित था. पूर्व स्पीकर सीपी सिंह द्वारा उठाया गया मामला भी समिति के समक्ष आया.