अपने सपनाें को कार्यरूप दें : एके सिंह जेवीएम श्यामली में विज्ञान प्रदर्शनी फोटो : राज वर्मा रांची. जवाहर विद्या मंदिर में दो दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का उदघाटन कार्मिक सचिव रतन कुमार ने शुक्रवार को किया़ इस अवसर पर प्राचार्य एके सिंह ने कहा कि प्रदर्शनी को लेकर विद्यार्थियों ने करीब एक माह से तैयारी की है़ इसका उद्देश्य बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखारना है़ स्कूल के 90 प्रतिशत से अधिक छात्र भारत रत्न डॉ कलाम की जीवनी से प्रभावित हैं और यह प्रदर्शनी विद्यार्थियों ने डॉ कलाम को समर्पित किया है़ उन्होंने कहा कि सपने हर कोई देखता है, लेकिन जो सपनों को कार्यरूप देता है, वही सफल होता है़ मौके पर डीसी मनोज कुमार, स्कूल कमेटी के उपाध्यक्ष पीके सिंह, विवेक कपिला, आरपी चौधरी, उप-प्राचार्य एसएन ठाकुर, यूएस प्रसाद उपस्थित थे़ कॉमेडी ऑन टेरर विद्यार्थियों ने कॉमेडी ऑन टेरर शीर्षक नाटक का मंचन किया, जिसे देख कर उपस्थित लोगों ने जमकर ठहाके लगाये. इसमें दिखाया गया कि आतंकियों द्वारा विमान को हाईजैक कर लिया जाता है और अंत में यात्रियों द्वारा आतंकियों को विमान से भगा दिया जाता है़ इससे पहले विद्यार्थियों ने गणेश वंदना पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया़ विज्ञान प्रदर्शनी में वाटर रॉकेट बना आकर्षण का केंद्र विज्ञान प्रदर्शनी में कक्षा दस के विद्यार्थियों ने वाटर रॉकेट का प्रदर्शन किया़ इसमें दिखाया गया कि दो बोतल में पानी और ईंधन डाला जाता है़ उसमें छेद कर पंप के माध्यम से हवा भरी जाती है़ हवा के दबाव से तार में बंधी बोतल बिल्डिंग के ऊपरी छोड़ पर चली जाती है़ इसके अलावा विद्यार्थियों ने मेक इन इंडिया, बॉयो गांव, डेंगू की रोकथाम, द गेट वे ऑफ नार्थ-इस्ट असम, भारत 2050 में कैसा दिखेगा, वेस्ट मैनेजमेंट, शरीर के विभिन्न अंगों के क्रियाकलाप, सेलुलर जेल, डॉ कलाम की जीवनी पर आधारित वृतचित्र की प्रदर्शनी लगायी. प्रदर्शनी में करीब 400 मॉडल प्रसतुत किये गये.
BREAKING NEWS
अपने सपनों को कार्यरूप दें : एके सिंह
अपने सपनाें को कार्यरूप दें : एके सिंह जेवीएम श्यामली में विज्ञान प्रदर्शनी फोटो : राज वर्मा रांची. जवाहर विद्या मंदिर में दो दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का उदघाटन कार्मिक सचिव रतन कुमार ने शुक्रवार को किया़ इस अवसर पर प्राचार्य एके सिंह ने कहा कि प्रदर्शनी को लेकर विद्यार्थियों ने करीब एक माह से तैयारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement