28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षित रहने के लिए महिलाएं फिटनेस पर ध्यान दें : अनुराग गुप्ता (तसवीरें कौशिक के पास है)

सुरक्षित रहने के लिए महिलाएं फिटनेस पर ध्यान दें : अनुराग गुप्ता (तसवीरें कौशिक के पास है) किसी अप्रिय घटना होने पर पुलिस द्वारा जारी हेल्प लाइन नंबर 10921 पर डायल कर तत्काल जानकारी देंरांची विवि पीजी जंतुविज्ञान वीमेंस सेल के तत्वावधान में महिला सुरक्षा व सावधानियां विषय पर व्याख्यान का आयोजनमुख्य संवाददातारांची. स्पेशल ब्रांच […]

सुरक्षित रहने के लिए महिलाएं फिटनेस पर ध्यान दें : अनुराग गुप्ता (तसवीरें कौशिक के पास है) किसी अप्रिय घटना होने पर पुलिस द्वारा जारी हेल्प लाइन नंबर 10921 पर डायल कर तत्काल जानकारी देंरांची विवि पीजी जंतुविज्ञान वीमेंस सेल के तत्वावधान में महिला सुरक्षा व सावधानियां विषय पर व्याख्यान का आयोजनमुख्य संवाददातारांची. स्पेशल ब्रांच के एडीजी अनुराग गुप्ता ने कहा है कि महिलाअों को अपनी सुरक्षा को लिए सबसे पहले अपने फिटनेस पर ध्यान देना होगा. फिट रहेंगी, तभी वे विरोधियों का सामना कर पायेंगी. महिलाअों की सुरक्षा व उनकी हिफाजत के लिए देश में कई कानून बने हैं. महिलाएं अपने अधिकार व कानून को भी जानें. श्री गुप्ता शुक्रवार को रांची विवि अंतर्गत स्नातकोत्तर जंतुविज्ञान विभाग में वीमेंस सेल के तत्वावधान में महिला सुरक्षा व सावधानियां विषय पर आयोजित व्याख्यान में बोल रहे थे. श्री गुप्ता ने कहा कि लड़कियां साइबर क्राइम से बचें. फेसबुक आदि पर अनजान लोगों से बचने का प्रयास करें. अपनी सुरक्षा के लिए वे एक गैंग तैयार करें. साथ ही फेसबुक/व्हाट्सअप में ग्रुप अकाउंट खोलें. इसमें सभी लड़कियां आपस में जुड़ें. अप्रिय घटना होने पर इसकी जानकारी तत्काल दें, ताकि समय रहते सुरक्षा के उपाय निकाले जा सकें. उन्होंने कहा कि पुलिस लोगों की सुरक्षा के लिए ही है, लेकिन पुलिस बल की कमी अौर अन्य कार्य बोझ के कारण कभी-कभी परेशानी होती है. एेसे में महिला अपने को सशक्त करें. किसी अप्रिय घटना होने पर पुलिस द्वारा जारी हेल्प लाइन नंबर 10921 पर डायल कर तत्काल जानकारी दे सकती हैं. इससे पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ केपी मिश्र ने आगंतुकों का स्वागत करते हुए कहा कि अक्सर शिकायत रहती है कि पुलिस तत्काल एक्शन नहीं लेती है. इससे लोगों के बीच असंतोष का भाव उत्पन्न होता है. कानून को जानना होगा. छात्राअों को प्रोत्साहन के साथ-साथ जागरूक करने की जरूरत है. संचालन वीमेंस सेल की इंचार्ज डॉ समसुन नेहार ने व धन्यवाद ज्ञापन डॉ महेंद्र प्रसाद ने किया. इस अवसर पर डॉ सुहासिनी बेसरा, डॉ यूसी सहाय सहित कई शिक्षक व दोनों शिफ्ट के सेमेस्टर वन के विद्यार्थी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें