ईश्वर व झारखंड के लोगों को समर्पित है जीवन : कार्डिनल – कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो ने मनाया 76वां जन्मदिन, बधाई देनेवालों का लगा रहा तांतासंवाददाता रांचीकार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो ने गुरुवार को अपना 76वां जन्मदिवस मनाया़ इस मौके पर उन्होंने आर्चबिशप हाउस के चैपल में ईश्वर को उनके कृपादानों के लिए धन्यवाद दिया़ उन्होंने कहा कि उनका जीवन ईश्वर, झारखंड के लोग व ईश्वर की सभी संतानों को समर्पित है़ उनका जीवन एक उपहार भी है और एक बलिदान भी़ आर्चबिशप हाउस में दिन भर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा़ मिस्सा समारोह के दौरान बिशप थियोडोर मास्करेन्हास ने अपने संदेश में कहा कि फलदायी जीवन के लिए जरूरी है कि हम ईश्वर से संयुक्त रहे़ं प्रार्थना व ईश्वर में बने रहने से ऊर्जा मिलती है़ सेमिनरी के छात्रों ने स्तुति-आराधना के गीतों में अगुवाई की़ इस मौके बिशप तेलेस्फोर बिलुंग, फादर दीपक ताऊरो, फादर जेकब, फादर सेबेस्टियन, फादर मैक्सिमस, फादर शिशिर, फादर एडवर्ड, फादर सुशील, फादर अलबर्ट, फादर रौशन, सिस्टर विर्जीनिया, सिस्टर मंजू, सिस्टर शुचिता, सिस्टर दया व अन्य मौजूद थे़
ईश्वर व झारखंड के लोगों को समर्पित है जीवन : कार्डिनल
ईश्वर व झारखंड के लोगों को समर्पित है जीवन : कार्डिनल – कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो ने मनाया 76वां जन्मदिन, बधाई देनेवालों का लगा रहा तांतासंवाददाता रांचीकार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो ने गुरुवार को अपना 76वां जन्मदिवस मनाया़ इस मौके पर उन्होंने आर्चबिशप हाउस के चैपल में ईश्वर को उनके कृपादानों के लिए धन्यवाद दिया़ उन्होंने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement