छोटानागपुर डायसिस का जुबली समारोह शुरूसंवाददातारांची. चर्च ऑफ नार्थ इंडिया के छोटानागपुर डायसिस का 125 वर्षीय जुबली समारोह शुरू हो गया है. जुबली समारोह में शामिल होने के लिए देश-विदेश से मेहमान रांची पहुंच चुके हैं. शुक्रवार को सुबह छह बजे संत पॉल्स कैथेड्रल में विशेष आराधना का आयोजन किया गया है. इसके मुख्य अनुष्ठाता सीएनआइ के मॉडरेटर पी के सामांता रॉय होंगे. सुबह नौ बजे से मॉडरेटर व विशेष आमंत्रित मेहमानों का स्वागत कार्यक्रम होगा. गौरतलब है कि छोटानागपुर डायसिस के 125 वर्ष पूरे होने पर 2015 को जुबली वर्ष घोषित किया गया है. 16 अक्तूबर से 19 अक्तूबर तक कई कार्यक्रम का आयोजन होना है. इन कार्यक्रमों की सफलता के लिए कई कमेटियों का गठन किया गया है. छोटानागपुर डायसिस के बिशप बीबी बास्के के निर्देशन में पूरी तैयारियां की गयी हैं. संत पॉल्स कैथेड्रल में विशेष सजावट की गयी है. कैथेड्रल परिसर स्थित मैदान में विशाल स्टेज का निर्माण किया गया है. कई स्टॉल भी लगाये जायेंगे.
छोटानागपुर डायसिस का जुबली समारोह शुरू
छोटानागपुर डायसिस का जुबली समारोह शुरूसंवाददातारांची. चर्च ऑफ नार्थ इंडिया के छोटानागपुर डायसिस का 125 वर्षीय जुबली समारोह शुरू हो गया है. जुबली समारोह में शामिल होने के लिए देश-विदेश से मेहमान रांची पहुंच चुके हैं. शुक्रवार को सुबह छह बजे संत पॉल्स कैथेड्रल में विशेष आराधना का आयोजन किया गया है. इसके मुख्य अनुष्ठाता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement