रांची:न्यू एजी कॉलनी में आज एक महिला के साथ छिनतई की घटना हुई. प्राप्त जानकारी के अनुसार न्यू एजी कॉलनी के रहने वाले अनंत कुमार चौधरी की पत्नी जब अपने घर के पास टहल रही थी तभी दो अपराधी तत्वों उनकी सोने की चेन छिन ली.
अनंत कुमार का कहना है कि एजी कॉलनी का गेट सुरक्षा की दृष्टी से बंद था पर कुछ दिन पहले ही प्रशासन के द्वारा इस गेट को खोल दिया गया जिससे अपराधी तत्वों का आना जाना इस रास्ते से होने लगा.