दहेज का बकाया 10 लाख नहीं देने पर बहू को छोड़ गये ससुराल वाले न्यायालय में शिकायत और तलाक के मिली मारने की धमकी शादी के लिए नकद 25 लाख और एक कार की गयी थी मांग रांची: सदर थाना क्षेत्र के डुमरदगा निवासी बीएसएनएल के एक अधिकारी अपनी बेटी की शादी के लिए उसके ससुराल वालों को दहेज में बकाया 10 लाख व मन मुताबिक कार नहीं दे पाये, तो ससुरालालों ने शादी के बाद बहू की विदाई से इनकार कर दिया. बहू पेशे से इंजीनियर है. इतना ही नहीं, जब लड़की ने मामले में न्यायालय में शिकायतवाद दर्ज कराया, तब लड़केवालों ने तलाक की धमकी दी. इतना ही नहीं लड़की को चार लोगों ने कोकर में जान से मारने की धमकी तक दे डाली. इसे लेकर थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी आदित्यपुर निवासी हृदय नारायण झा के पुत्र अभिषेक कुमार से तय हुई थी. रिंग सेरेमनी रांची के ही एक होटल में 25 जून, 2014 को हुआ था. इसके बाद ससुरालवालों ने 25 लाख रुपये और एक महंगी कार की मांग की. बदनामी के डर से लड़की के पिता ने बेटी के ससुराल वालों को 15 लाख रुपये दिये और 10 लाख बाद में देने की बात कही. वहीं एक कार भी देने के लिए खरीदी. शादी 27 नवंबर, 2014 को हुई, लेकिन शादी के दूसरे ही दिन दहेज का बकाया 10 लाख नहीं मिलने मन मुताबिक कार नहीं मिलने पर ससुराल वाले भड़क गये बहू की विदाई से इनकार कर वापस लौट गये. काफी समझाने के बाद भी मामला नहीं सलटा. मामले में अभिषेक या उसके परिजनों की ओर से पुलिस के सामने पक्ष नहीं रखा गया है.
दहेज का बकाया 10 लाख नहीं देने पर बहू को छोड़ गये ससुराल वाले
दहेज का बकाया 10 लाख नहीं देने पर बहू को छोड़ गये ससुराल वाले न्यायालय में शिकायत और तलाक के मिली मारने की धमकी शादी के लिए नकद 25 लाख और एक कार की गयी थी मांग रांची: सदर थाना क्षेत्र के डुमरदगा निवासी बीएसएनएल के एक अधिकारी अपनी बेटी की शादी के लिए उसके […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement