उद्योगों को कच्चा माल दिलायेगा जेएसएमडीसी व एनएमडीसी : सीएस बैठक में 24 कंपनियों के प्रतिनिधियों ने समस्याओं से मुख्य सचिव को अवगत कराया वरीय संवाददाता, रांची मुख्य सचिव राजीव गौबा ने झारखंड में निवेश करने के लिए विभिन्न कंपनियों के साथ किये गये एमओयू की समीक्षा की. बैठक में शामिल उद्योगों के प्रतिनिधियों ने कच्चे माल के संबंध में राज्य सरकार द्वारा अधिनियम में किये गये संशोधन के कुछ बिंदुओं पर आपत्ति जतायी है. बैठक में 24 कंपनियों के प्रतिनिधियों ने अपनी समस्याओं से मुख्य सचिव को अवगत कराया. ज्यादातर उद्यमियों ने जमीन, कच्चे माल, उद्योगों के लिए जल और विद्युत आपूर्ति, पर्यावरण एवं प्रदूषण जैसे मामलों से जुड़ी समस्याएं बतायी. मुख्य सचिव ने जेएसएमडीसी तथा एनएमडीसी को संयुक्त उपक्रम बना कर कोयला, आयरन ओर एवं लाइम स्टोन जैसे अन्य कच्चे माल की उपलब्धता सुनिश्चित करने काे कहा. उन्होंने उद्योगों को अनुदान देने के सिलसिले में लघु, बृहत और अत्यंत बृहत प्रोजेक्ट के लिए पारदर्शिता के साथ निष्पक्ष मार्गदर्शिका तैयार करने के निर्देश दिये. कहा कि इससे राज्य में औद्योगिक विकास की संभावनाओं को बल मिलेगा. उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिए नियमों में सरलीकरण के साथ वनभूमि से जुड़े मामलों के त्वरित निष्पादन की जरूरत बतायी. उपायुक्तों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर उन्होंने निवेशकों को आमंत्रित कर उनकी समस्याएं पूछने और उसे दूर करने के निर्देश दिये. मुख्य सचिव ने ऊर्जा विभाग को उद्यमियों के साथ बैठक कर विद्युत आपूर्ति से संबंधित आवश्यकता मालूम कर उनको निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा. बैठक में वित्त सचिव अमित खरे, वन एवं जल संसाधन सचिव सुखदेव सिंह, उद्योग यूपी सिंह, वाणिज्यकर सचिव निधि खरे, संतोष सतपथी, राजस्व सचिव केके सोन समेत विभिन्न उद्योग समूह के प्रतिनिधि उपस्थित थे.मुख्य सचिव द्वारा जिन कंपनियों की समीक्षा की गयीटाटा स्टील, इलेक्ट्रोस्टील, आधुनिक एलॉय, एएमएल स्टील, बीएमडब्ल्यू, रुंगटा माइंस, नीलांचल आयरन, कोहिनूर स्टील, झारखंड इस्पात, अनंदिता ट्रेडर्स, वल्लभ स्टील, बालाजी इंडस्ट्रीयल, मां छिन्नमस्तिका, रामगढ़ स्पंज,जेएसपीएल,स्वाति उद्योग, बर्णपुर सीमेंट, एसकेजी आयरन, एस्सेल माइनिंग, जेएसडब्ल्यू, मुकुंद लिं, आर्सेलर मित्तल, जुपिटर सीमेंट, रामकृष्णा फोर्जिंग, अभिजीत इंफ्रास्ट्रक्चर, कॉरपोरेट इस्पात, भूषण पाव, अल्ट्रा टेक सीमेंट, अडाणी इंटरप्राइजेज, एनएमडीसी लि. कंसल एंड कंसल एग्रो फार्म, एमआर फूड, एलएल लोजिस्टिक, त्रिवेणी मेगा फूड, ब्रिज प्वाइंट स्कील, क्रिस्टल लॉजिस्टिक व क्वालिटी लिमिटेड.
BREAKING NEWS
उद्योगों को कच्चा माल दिलायेगा जेएसएमडीसी व एनएमडीसी : सीएस
उद्योगों को कच्चा माल दिलायेगा जेएसएमडीसी व एनएमडीसी : सीएस बैठक में 24 कंपनियों के प्रतिनिधियों ने समस्याओं से मुख्य सचिव को अवगत कराया वरीय संवाददाता, रांची मुख्य सचिव राजीव गौबा ने झारखंड में निवेश करने के लिए विभिन्न कंपनियों के साथ किये गये एमओयू की समीक्षा की. बैठक में शामिल उद्योगों के प्रतिनिधियों ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement