भूख मिटाने के साथ पोषण भी देगा बिस्कुट फोटो है (गुड कवरेज)रांची. भारत में कुपोषण एक बड़ी समस्या है. बड़ी आबादी ऐसी है जिन्हें भोजन तो मिल रहा है, लेकिन पोषण नहीं मिल पा रहा है. एेसे में सोबिस्को ने पोषण युक्त बिस्कुट उतारने का फैसला किया. इसके लिए डच कंपनी डीएसएम के साथ करार किया गया है. यह बातें सोना बिस्कुट (सोबिस्को) के चेयरमैन महेश अग्रवाल ने कहीं. श्री अग्रवाल झारखंड में नये उत्पाद सोबिस्को न्यू-शक्ति की लांचिंग के अवसर पर बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि इसमें जरूरी विटामिन और मिनिरल्स हैं. दो पैक बिस्कुट में पूरे दिन का पोषण मिल जाता है. सोबिस्को हमेशा ही कीमत और क्वालिटी दोनों में ध्यान देती है. लोगों को बाजार कीमत पर ही ये क्वालिटी उत्पाद उपलब्ध कराये जा रहे हैं. कंपनी ने पोषण युक्त बिस्कुट के साथ ही केक, झालमूरी और सतु उपलब्ध कराया है. डीएसएम के उपाध्यक्ष (एशिया पैसेफिक) पीटर नुबेर ने कहा कि कंपनी की पहचान पूरी दुनिया में न्यूट्रिशियन फूड के लिए है. सोबिस्को के साथ मिलकर भारत में पोषण की दिशा में काम कर रही है. सोबिस्को को उपाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने बताया कि दो साल की मेहनत के बाद यह उत्पाद तैयार किया गया है. डीएसएम के कंट्री हेड पी राजागोपाल ने कहा कि संतुलित भोजन उपलब्ध कराना कंपनी का उद्देश्य है. लाचिंग के अवसर पर फैशन शो का भी आयोजन किया गया. इसमें मॉडल ने कंपनी के नये उत्पादों के साथ रैंप पर वॉक किया.
भूख मिटाने के साथ पोषण भी देगा बस्किुट
भूख मिटाने के साथ पोषण भी देगा बिस्कुट फोटो है (गुड कवरेज)रांची. भारत में कुपोषण एक बड़ी समस्या है. बड़ी आबादी ऐसी है जिन्हें भोजन तो मिल रहा है, लेकिन पोषण नहीं मिल पा रहा है. एेसे में सोबिस्को ने पोषण युक्त बिस्कुट उतारने का फैसला किया. इसके लिए डच कंपनी डीएसएम के साथ करार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement