19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में 19 से 24 अक्तूबर तक ट्रैफिक में बदलाव (ग्राफक्सि के लिए)

शहर में 19 से 24 अक्तूबर तक ट्रैफिक में बदलाव (ग्राफिक्स के लिए) टेंपो चालक कोकर बिजली ऑफिस मैदान में गाड़ियां पार्क करेंगेशहरी क्षेत्र में चलने वाले वाहनों की गति सीमा अधिकतम 20 किमी प्रति घंटा होगीवरीय संवाददाता, रांचीदुर्गा पूजा के मद्देनजर 19 से 24 अक्तूबर तक रांची जिला प्रशासन व ट्रैफिक पुलिस ने शहर […]

शहर में 19 से 24 अक्तूबर तक ट्रैफिक में बदलाव (ग्राफिक्स के लिए) टेंपो चालक कोकर बिजली ऑफिस मैदान में गाड़ियां पार्क करेंगेशहरी क्षेत्र में चलने वाले वाहनों की गति सीमा अधिकतम 20 किमी प्रति घंटा होगीवरीय संवाददाता, रांचीदुर्गा पूजा के मद्देनजर 19 से 24 अक्तूबर तक रांची जिला प्रशासन व ट्रैफिक पुलिस ने शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है. इस दौरान शहर में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. शाम के छह बजे से दूसरे दिन सुबह तक शहर के कई हिस्सों में छोटे वाहनों के परिचालन पर भी रोक लगायी गयी है. आवश्यक सामग्री लानेवाले वाहन शहरी क्षेत्र में सुबह के 4.00 से 6.00 बजे के बीच आ-जा सकेंगे. पूजा में घूमनेवालों के लिए प्रशासन ने शहर भर में 18 जगह पर पार्किंग की व्यवस्था की है. पूजा स्थल व भीड़-भाड़ वाले जगहों पर वाहनों का परिचालन रोकने के लिए कुल 36 जगहों पर ड्रॉप गेट बनाया जायेगा. भारी वाहनों के लिए नया रूट- पिस्का मोड़ से होकर हजारीबाग रोड जानेवाले वाहन काठीटांड़ से रिंग रोड, रामपुर, टाटीसिल्वे, खेलगांव होकर जायेंगे. हजारीबाग की तरफ से आनेवाले वाहन इसी रूट से लातेहार, पलामू, गढ़वा, इटकी रोड, सिमडेगा, गुमला व लोहरदगा की तरफ जायेगी. – टाटा की तरफ से हजारीबाग जानेवाले वाहन नामकुम रेलवे गुमटी से टाटीसिल्वे होते हुए खेलगांव होते हुए जायेंगे. हजारीबाग की तरफ से आनेवाले वाहन इसी रूट से जमशेदपुर की तरफ जायेंगे. – भारी वाहनों के लिए शहर क्षेत्र में नो इंट्री का समय सुबह छह बजे से दूसरे दिन सुबह चार बजे तक रहेगा. सुबह चार से छह बजे के बीच ही भारी वाहन शहर में प्रवेश कर सकेंगे. निजी या यात्री वाहन के लिए रूट- मेन रोड में सभी तरह के वाहन का परिचालन शाम चार बजे से सुबह तक बंद रहेगा. डोरंडा की तरफ से आनेवाले वाहन के लिए सैनिक मार्केट में पार्किंग की व्यवस्था की गयी है.- सभी प्रकार के ट्रेकर, जीप, मिनीडोर व अन्य वाहन का परिचालन हिनू चौक, डोरंडा, सुजाता चौक, मुंडा चौक, बहुबाजार होते हुए कर्बला चौक मैदान तक होगा. वापसी में ऐसे वाहन सर्किट हाउस चौक, लालपुर चौक, कांटाटोली चौक, बहुबाजार चौक, सुजाता चौक तक जा सकेंगे. – पिस्का मोड़ से रातू रोड चौराहा की ओर जानेवाली छोटी गाड़ियां मीनाक्षी सिनेमा मोड़ से पहाड़ी मंदिर होते हुए हरमू चौक की तरफ जायेगी. – कांके रोड से कचहरी की तरफ जानेवाली छोटी गाड़ियां शाम 4.00 बजे दूसरे दिन सुबह 4.00 बजे तक सीसीएल दरभंगा हाउस तक, लालपुर चौक से आनेवाले वाहन लाइन टैंक रोड के ट्रेकर पड़ाव तक, लालपुर चौक से अलबर्ट एक्का चौक की तरफ जानेवाले वाहन प्लाजा मोड़ तक और डंगराटोली चौक से सर्जना चौक की ओर आनेवाले वाहन मिशन चौक तक जायेंगे. – लालपुर से कोकर की तरफ जानेवाले वाहन सदर थाना वाले रोड होते हुए जायेंगे. कोकर की तरफ से लालपुर आनेवाले वाहन कांटाटोली या बूटी मोड़ होकर जायेंगे. – हरमू रोड में छोटी गाड़ियां अरगोड़ा चौक से कडरू, सुजाता चौक, मुंडा चौक होते हुए कांटाटोली पहुंचेगी.- कांके रोड से आनेवाली गाड़ियां राम मंदिर, नागाबाबा खटाल, रणधीर वर्मा चौक, करमटोली से बूटी मोड़ या जेल चौक होते हुए कांटा टोली पहुंचेगी. कहां-कहां पार्किंग की व्यवस्थाकहां से आयेंगे वाहन®यहां पार्क होंगेडोरंडा की तरफ से®सैनिक मार्केटसर्कुलर रोड से कचहरी की तरफ®सर्वे मैदानहरमू की तरफ से®किशोरगंज गौशालाकांके रोड की तरफ से®जज कॉलोनी के बाहरकिशोरी यादव चौक की तरफ से®न्यू मार्केट, टेंपो स्टैंडपिस्का मोड़ की तरफ से®दुर्गा मंदिर से पहलेस्टेशन या मुंडा चौक की तरफ से®पटेल चौक पररामगढ़ की तरफ से आनेवाले®रामगढ़ ट्रेकर स्टैंडमेन रोड आने वाले वाहन®जीईएल चर्च कांप्लेक्सकांके या बरियातू की तरफ से कचहरी आनेवाले®जाकिर हुसैन पार्कबरियातू से अलबर्ट एक्का चौक आनेवाले®रामगढ़ ट्रेकर स्टैंडलालपुर से अल्बर्ट एक्का चौक आनेवाले®प्लाजा सिनेमा के पासलालपुर से कोकर जानेवाले वाहन®रामलखन सिंह यादव कॉलेजअपर बाजार जानेवाले वाहन®रांची लेक रोड के पासअपर बाजार से मेन रोड जानेवाले®जैन मंदिर के पासअपर बाजार से अल्बर्ट एक्का चौक जानेवाले®जिला स्कूल परिसरडंगराटोली से सर्जना चौक जानेवाले वाहन®सदर अस्पताल परिसरन्यू मार्केट चौक के पास जानेवाले वाहन®जज कॉलोनी के बाहर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें