रांची: रांची नगर निगम बोर्ड की सोमवार को हुई बैठक हंगामेदार रही. पार्षदों ने एक स्वर में कहा कि एटूजेड सफाई के नाम पर लूट मचाये हुए है. हर वार्ड में कूड़े-कचरे का अंबार लगा है. एटूजेड के सुपरवाइजर फोन नहीं उठाते हैं.
इसका गुस्सा आम जनता पार्षदों पर उतारती है. ऐसे में जल्द एटूजेड को हटाया जाये. इस पर डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि एटूजेड को व्यवस्था सुधारने का अल्टीमेटम दिया जा चुका है. हम इस प्रयास में लगे हुए हैं कि जल्द से जल्द एटूजेड की सफाई व्यवस्था से मुक्ति मिले. इसके लिए हम हर वार्ड में वार्ड पार्षदों की अध्यक्षता में वार्ड सेनिटेशन कमेटी का गठन कर रहे हैं. यह कमेटी ही वार्ड की साफ-सफाई व्यवस्था का सर्वेसर्वा होगी. दीपावली व छठ का त्योहार नजदीक है. इसलिए एक माह तक कंपनी को सेवा विस्तार दिया जाना चाहिए. बैठक में हटिया विधायक नवीन जायसवाल, निगम सीइओ दीपांकर पंडा, डिप्टी सीइओ शैलेंद्र कुमार लाल, डीएमसी अजय कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.
..और रास्ता निकालिए
नगर निगम बोर्ड की बैठक में आये हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में साफ-सफाई का काम संतोषजनक नहीं है. एटूजेड के साथ 30 वर्षो का एग्रीमेंट किया गया है. परंतु, हमें नहीं लगता है कि यह कंपनी 30 वर्षो तक शहर की साफ-सफाई कर पायेगी. मेरा मानना है कि निगम एटूजेड के साथ हुए एग्रीमेंट का पुनरावलोकन करे. तय करें कि अगर कंपनी सही से काम नहीं कर रही है, तो फिर उसे अल्टीमेटम देने का कोई मतलब नहीं है, उसे हटा दिया जाये.
28 को कमेटी का गठन
निर्णय लिया गया कि रांची नगर निगम क्षेत्रीय कमेटी का गठन 28 अक्तूबर को किया जायेगा. क्षेत्रीय कमेटी के गठन में कमेटी गठन को लेकर नगर विकास विभाग द्वारा जोन का गठन किया गया था. हालांकि सरकार द्वारा गठित इस कमेटी का विरोध वार्ड नं 30 के पार्षद ओमप्रकाश, साजदा खातून ने किया. इस पर निगम अधिकारियों ने कहा कि इसमें फेरबदल करना निगम के वश के बाहर की बात है.
275 चापानल लगेंगे
गरमी के दिनों में शहरवासियों को पीने के पानी की दिक्कत न हो, इसके लिए नगर निगम शहर के 55 वार्डो में 275 चापानल लगायेगा. इसके तहत हर वार्ड में पांच-पांच चापानल लगाये जायेंगे. गरमी के दिनों में यह चापानल सूखे नहीं, इसके लिए इसकी गहराई 200 फीट के बजाय 325 फीट की जायेगी. इसके अलावा शहर के हर वार्ड में लगाये गये 110 एचवाइडीटी के मेंटनेंस के लिए निगम टेंडर निकालेगा.
अब 1000 में निबंधन
रांची नगर निगम ने प्लंबरों के निबंधन के दाम में भी बढ़ोतरी की है. पहले निगम में 500 रुपये में प्लंबरों का निबंधन होता है, परंतु अब 1000 रुपये में प्लंबरों का निबंधन होगा.
ब्लैक लिस्टेड कीजिए
ठेकेदारों द्वारा बनायी गयी सड़क व नाली के असमय खराब होने की शिकायत पर निगम सीइओ ने निगम के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिया कि शहर में पिछले छह माह के दौरान बनी सभी सड़क व नाली की रिपोर्ट दें. जो समय से पहले खराब हो गयी हैं, उसके संबंधित ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड कर कानूनी कार्रवाई की जाये.
बैठक में रांची नगर निगम द्वारा शहर की चार सड़कों को मेंटनेंस के लिए पीडब्लयूडी को देने का निर्णय लिया गया. ये सड़कें हैं लटमा रोड मौसीबाड़ी रोड व एचइसी क्षेत्र के दो रोड.