हर जिला में एसआइटी का गठन होगा : सीएमटीम संवेदनशील व गंभीर मामलों की जांच करेगीसमय पर गवाहों की गवाही अदालत में दिलायेगीअदालत में चल रहे ट्रायल पर नजर रखेगीआधुनिक एवं सुसज्जित महिला थाना खोलने का निर्देश थानों की आधारभूत संरचनाओं को सुदृढ़ व स्वच्छ रखें तसवीर भी होगीवरीय संवाददाता, रांचीमुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य के हर जिला में स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम (एसआइटी) का गठन करने का निर्देश दिया है. यह टीम संवेदनशील व गंभीर मामलों की जांच करेगी, साथ ही अदालत में चल रहे ट्रायल पर नजर रखेगी. समय पर गवाहों की गवाही अदालत में दिलायेगी, ताकि अपराधियों को सजा दिलायी जा सके. मुख्यमंत्री बुधवार को प्रोजेक्ट बिल्डिंग स्थित सचिवालय में मुख्य सचिव, गृह सचिव, डीजीपी समेत अन्य वरिष्ठ अफसरों के साथ बैठक कर रहे थे. बैठक में गृह विभाग ने प्रजेंटेशन के जरिये पुलिस आधुनिकीकरण के बारे में मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी. जिसमें पुलिस थानों के वर्गीकरण, थाना स्तर के पुलिस पदाधिकारियों व कर्मचारियों की नियुक्ति, प्रोन्नति, प्रशिक्षण पर विस्तार से जानकारी दी गयी. बैठक में मुख्य सचिव राजीव गौबा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार, गृह विभाग के प्रधान सचिव एनएन पांडेय, डीजीपी डीके पांडेय, एडीजी जैप रेजी डुंगडुंग, एडीजी एसएन प्रधान, एडीजी स्पेशल ब्रांच अनुराग गुप्ता, सीएम के सचिव सुनील वर्णवाल समेत गृह विभाग के अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.महिला थाना में महिला पदाधिकारी ही होंगेमुख्यमंत्री ने हर जिला में आधुनिक एवं सुसज्जित महिला थाना खोलने का निर्देश दिया है. इन थानों में महिलाओं से संबंधित मामलों के अलावा बच्चों व पारिवारिक विवाद से संबंधित मामलों में भी कार्रवाई की जायेगी. इन थानों में सिर्फ महिला पदाधिकारी और पुलिसकर्मी की तैनायी की जायेगी, ताकि वहां पर कोई भी महिला बेहिचक जा सके और शिकायत दर्ज करा सके. स्वच्छ थाना को पुरस्कृत किया जायेगा मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस पदाधिकारियों में सेवा की भावना होनी चाहिए एवं कार्यशैली इस प्रकार होनी चाहिए कि एक आम आदमी बिना भय के संवाद कर सके. उन्होंने थानों की आधारभूत संरचनाओं को सुदृढ़ करने तथा स्वच्छ रखने के लिए भी कहा. प्रथम चरण में रांची में 16, जमशेदपुर में 17 थानों के अतिरिक्त धनबाद में भी महत्वपूर्ण थानों को सुदृढ़ किया जायेगा. स्वच्छ थाना को पुरस्कृत भी किया जायेगा. थाना परिसर में पड़ी पुरानी गाड़ियों को नियमानुसार नीलामी करने का भी आदेश दिया गया है.
हर जिला में एसआइटी का गठन होगा : सीएम
हर जिला में एसआइटी का गठन होगा : सीएमटीम संवेदनशील व गंभीर मामलों की जांच करेगीसमय पर गवाहों की गवाही अदालत में दिलायेगीअदालत में चल रहे ट्रायल पर नजर रखेगीआधुनिक एवं सुसज्जित महिला थाना खोलने का निर्देश थानों की आधारभूत संरचनाओं को सुदृढ़ व स्वच्छ रखें तसवीर भी होगीवरीय संवाददाता, रांचीमुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement