22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीजीआइ में स्टेंट की कीमत 65 हजार

पीजीआइ में स्टेंट की कीमत 65 हजाररिम्स प्रबंधन भी इसी कीमत पर स्टेंट लगाने की बना रहा योजनाराजीव पांडेय, रांची देश के दो बड़े मेडिकल संस्थान संजय गांधी पोस्ट ग्रेजएट ऑफ मेडिकल साइंस (एसजीपीजीआइ, लखनऊ) एवं पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल इंस्टीट्यूशन एंड रिसर्च (पीजीआइ चंढ़ीगढ़) में मेडिकेटेड स्टेंट (विदेशी) की कीमत 65 से 68 […]

पीजीआइ में स्टेंट की कीमत 65 हजाररिम्स प्रबंधन भी इसी कीमत पर स्टेंट लगाने की बना रहा योजनाराजीव पांडेय, रांची देश के दो बड़े मेडिकल संस्थान संजय गांधी पोस्ट ग्रेजएट ऑफ मेडिकल साइंस (एसजीपीजीआइ, लखनऊ) एवं पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल इंस्टीट्यूशन एंड रिसर्च (पीजीआइ चंढ़ीगढ़) में मेडिकेटेड स्टेंट (विदेशी) की कीमत 65 से 68 हजार रुपये है. अस्पताल में इस स्टेंट का उपयोग चिकित्सक करते हैं. हालांकि इस स्टेंट का एमआरपी 1.50 लाख रुपये है. रिम्स प्रबंधन ने अस्पताल की साइट से इसका पता लगाया है. कम कीमत में अच्छी क्वालिटी के स्टेंट का उपयोग इन बड़े संस्थानों में किये जाने पर रिम्स प्रबंधन इसी कीमत पर यहां के मरीजों को स्टेंट लगाने की योजना बना रहा है.अधिकतम कीमत का शीघ्र होगा निर्धारणरिम्स प्रबंधन इस कीमत को निर्धारित करने के लिए बैठक करेगा. शीघ्र ही स्टेंट की अधिकतम कीमत निर्धारित कर ली जायेगी. रिम्स प्रबंधन एक-दो दिन में इसके लिए कमेटी गठित करेगा, जिसमें कार्डियोलॉजी विभाग के चिकित्सक भी शामिल होंगे. इसके बाद स्टेंट की कीमत तय कर ली जायेगी. इस्टीमेट के लिए दौड़ रहे हैं परिजनकैदी एवं बीपीएल मरीज स्टेंट में होनेवाले खर्च के इस्टीमेट के लिए चक्कर काट रहे हैं. मरीज सीजीएचएस कीमत पर स्टेंट के लिए फाॅर्म मांग रहे हैं, लेकिन उन्हें नहीं दिया जा रहा है. बुधवार को एक मरीज का परिजन फाॅर्म के लिए संबंधित क्लर्क एवं पदाधिकारी के यहां घूमता रहा, पर उसे फॉर्म नहीं दिया गया. कोट:::स्टेंट की कीमत देश के दो बड़े संस्थान से ली गयी है. वहां अच्छे स्टेंट की कीमत 68 हजार रुपये है. शीघ्र ही इसके लिए कमेटी का गठन किया जायेगा. सीजीएचएस की कीमत बहुत कम है.डॉ बीएल शेरवाल, निदेशक, रिम्स\\\\B

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें