रांची: राज्य की लंबित सिंचाई परियोजनाएं पूरी कराने को लेकर स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता गंभीर हैं. इसे लेकर श्री भोक्ता ने अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें योजनाओं की अद्यतन स्थिति मांगी. सिंचाई परियोजना के लिए वन विभाग से एनओसी के लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को पहल करने के लिए कहा है.
वन विभाग को जल्द से जल्द भूमि हस्तांतरित करने को कहा गया है. बैठक में गुमला की उपायुक्त वीणा श्रीवास्तव ने स्पीकर को जानकारी दी कि पांच हजार एकड़ जमीन वन विभाग को एक माह के अंदर हस्तांतरित कर दी जायेगी. उपायुक्त ने बताया कि ऐसी जमीन चिह्न्ति की जा रही है, जिसे वन विभाग को दिया जा सके. वन एवं पर्यावरण विभाग को लंबित परियोजना के लिए 10 हजार एकड़ जमीन दी जानी है.
भूमि के समायोजन के बाद ही सिंचाई परियोजना में वन भूमि का इस्तेमाल किया जा सकेगा. बैठक में स्पीकर ने निर्देश दिया कि सभी जिलों से जंगल/झाड़ किस्म और अनुपयोगी जमीन का आकंड़ा लिया जाये. बैठक में जल संसाधन के विशेष सचिव बीसी निगम, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एके मल्होत्र, आयुक्त एके खंडेलवाल आदि शामिल थे.