Advertisement
दुर्घटना में वृद्ध महिला घायल, डिक्की में डाल कर रिम्स ले गयी पुलिस
रांची : हरमू मुक्तिधाम के पास मंगलवार की शाम अज्ञात वाहन के धक्के ने एक वृद्ध महिला सीता देवी (60 वर्ष) घायल हो गयी. घटना शाम करीब 6.45 बजे की है. महिला को स्थानीय युवकों ने हरमू अस्पताल पहुंचाया़ इस बीच युवकों ने 100 डॉयल पर फोन किया, लेकिन पुलिस का आरमर एंबुलेंस नहीं आया़ […]
रांची : हरमू मुक्तिधाम के पास मंगलवार की शाम अज्ञात वाहन के धक्के ने एक वृद्ध महिला सीता देवी (60 वर्ष) घायल हो गयी. घटना शाम करीब 6.45 बजे की है. महिला को स्थानीय युवकों ने हरमू अस्पताल पहुंचाया़
इस बीच युवकों ने 100 डॉयल पर फोन किया, लेकिन पुलिस का आरमर एंबुलेंस नहीं आया़ बाद में करीब 7.20 बजे अरगोड़ा थाने का पीसीआर वैन वहां पहुंचा. पीसीआर से उतरे पुलिसकर्मियों ने घायल महिला को बेहरमी से डिक्की (पीछे सीट के पायदान) में डाला और रिम्स ले गये़
वहां महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है़ इससे पूर्व हरमू अस्पताल में उस वृद्ध महिला का प्राथमिक उपचार किया गया़ महिला दूसरे के घर में काम कर अपनी जीविका चलाती है़ घटना में उसका एक पैर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है़ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पीसीआर वैन में सब्जी लदा हुआ था़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement