बीआइटी मेसरा को बैडमिंटन में मिला गोल्डतसवीर भी है-इंटर यूनिवर्सिटी स्पोटर्स फेस्टिवल में बीआइटी मेसरा का बेहतरीन प्रदर्शनखेल संवाददाता, रांचीआइआइटी कानपुर में आयोजित इंटर यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स फेस्टिवल में बीआइटी मेसरा की तीन छात्राओं सृष्टि सिंह, अंकिता श्रेया व धृति नादिर ने अपने संस्थान को गोल्ड मेडल दिलाया. तीनों ने बैडमिंटन में यह मेडल जीते. सृष्टि सिंह ने बेस्ट प्लेयर का अवार्ड भी दिया गया. स्पोर्ट्स फेस्टिवल में पूरे देश के 60 विश्वविद्यालय व कॉलेज के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया़ विजयी टीम को श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर सनत जयसूर्या ने पुरस्कृत किया़ बैडमिंटन में 17 टीमों ने हिस्सा लिया़ इसमें बालिका स्पर्धा में बीआइटी मेसरा की छात्राओं ने गोल्ड जीता. मौके पर बीआइटी मेसरा के एल्यूमनाइ व विद्यार्थियों ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया़ उक्त तीनों छात्राओं को बीआइटी मेसरा बैडमिंटन टीम के पूर्व कप्तान राजन कुमार व विक्रम सिंह ने प्रशिक्षण दिया है़ इनके बेहतरीन प्रदर्शन पर बीआइटी मेसरा के कुलपति डॉ एमके मिश्रा, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ बीके मिश्रा, डॉ महेश चंद्रा, महेंद्र सिंह, दुर्गा चरण मूर्ति समेत सभी फैकल्टी व विद्यार्थियों ने बधाई दी है़
BREAKING NEWS
बीआइटी मेसरा को बैडमिंटन में मिला गोल्ड
बीआइटी मेसरा को बैडमिंटन में मिला गोल्डतसवीर भी है-इंटर यूनिवर्सिटी स्पोटर्स फेस्टिवल में बीआइटी मेसरा का बेहतरीन प्रदर्शनखेल संवाददाता, रांचीआइआइटी कानपुर में आयोजित इंटर यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स फेस्टिवल में बीआइटी मेसरा की तीन छात्राओं सृष्टि सिंह, अंकिता श्रेया व धृति नादिर ने अपने संस्थान को गोल्ड मेडल दिलाया. तीनों ने बैडमिंटन में यह मेडल जीते. सृष्टि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement