सैनिक सम्मान सह कलश की स्थापना की गयीतसवीर : है वरीय संवाददाता रांची. गाजे बाजे व सैनिक सम्मान के साथ मंगलवार को जैप वन स्थित मां भवानी मंडप में कलश की स्थापना की गयी. दिन के दस बजे से पूजा शुरू हुई. पंडित भीमलाल पाठक ने मां की आराधना शुरू करायी. समादेष्टा अमोल वेणुकांत होमकर व उनकी पत्नी प्रीति होमकर ने संकल्प किया और कलश की स्थापना की . जौ रोपण व जय मां दुर्गा के नाम का ध्वजारोहण किया . यहां 85 किलो जौ का रोपण किया गया है. जैप के एक सेक्शन फोर्स ने दिलीप सिंह थापा सब इंसपेक्टर के नेतृत्व में मां को सलामी दी गयी. वहीं जवानों द्वारा पाइप बैंड पर भगवान की आरती व गोरखा धुन दशई के बेला में व राउरे के रैली माई धुन बजायी गयी. दुर्गासप्तशती पाठ में 67 महिलाएं व एक पुरुष शामिल हुए. पूजा अर्चना में जैप परिवार व एसोसिएशन के सदस्य बैठे थे. पूजा अर्चना में सहायक पुजारी विनय क्षेत्री,प्रेम कुमार क्षेत्री, विष्णु प्रसाद जयशी,गणेश बहादुर आले सहयोग कर रहे है. 19 अक्तूबर सप्तमी की सुबह फुलपाती शोभायात्रा निकाली जाएगी. पूजा के कार्यक्रम ( इसे नहीं भी लगा सकते हैं)14 अक्तूबर, 2015 बुधवार, द्वितीय पूजा पाठ, प्रात: 07.30 बजे15 अक्तूबर, 2015 गुरुवार, तृतीय पूजा पाठ, प्रात: 07.30 बजे16 अक्तूबर, 2015 शुक्रवार, वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी पूजा पाठ, प्रात: 07.30 बजे17 अक्तूबर, 2015 शनिवार, उपांग ललिता व्रत पंचमी पूजा पाठ, प्रात: 07.30 बजे18 अक्तूबर, 2015 रविवार, षष्ठी पूजा-पाठ भैरव पूजा, प्रात: 07.30 बजे18 अक्तूबर, 2015 रविवार, विल्व निमंत्रण भैरव यात्रा, अपराह्न 02.45 बजे19 अक्तूबर, 2015 सोमवार, (षष्ठी एवं सप्तमी) सप्तमी पूजा पाठ, प्रात: 07.30 बजे19 अक्तूबर, 2015 सोमवार, सरस्वती आह्वान नव पत्रिका प्रवेश फूल-पाती यात्रा, प्रात: 10.30 बजे20 अक्तूबर, 2015 मंगलवार, (सप्तमी एवं महाअष्टमी) महाअष्टमी पूजा-पाठ, प्रात: 09.50 बजे20 अक्तूबर, 2015 मंगलवार, महािनशा काल रात्रि पूजा, रात्रि 11.45 बजे21 अक्तूबर, 2015 बुधवार, महाअष्टमी एवं नवमी संधी पूजा, प्रात: 08.30 बजे21 अक्तूबर, 2015 बुधवार, महानवमी (नौ) नौ कन्या कुमारी पूजा, प्रात: 09.00 बजे21 अक्तूबर, 2015 बुधवार, शस्त्र पूजा, प्रात: 10.00 बजे21 अक्तूबर, 2015 बुधवार, महाबली पूजा आरंभ, प्रात: 10.30 बजे21 अक्तूबर, 2015 बुधवार, नवमी पूजा-पाठ, दिन में 12.30 बजे22 अक्तूबर, 2015 गुरुवार, विजय दशमी, मौला पूजा, अपराजिता पूजा, प्रात: 09.30 बजे22 अक्तूबर, 2015 गुरुवार, विजय दशमी टीका, प्रात: 10.00 बजे24 अक्तूबर, 2015 शनिवार, विसर्जन, दिन के 02.30 बजे .
BREAKING NEWS
सैनिक सम्मान सह कलश की स्थापना की गयी
सैनिक सम्मान सह कलश की स्थापना की गयीतसवीर : है वरीय संवाददाता रांची. गाजे बाजे व सैनिक सम्मान के साथ मंगलवार को जैप वन स्थित मां भवानी मंडप में कलश की स्थापना की गयी. दिन के दस बजे से पूजा शुरू हुई. पंडित भीमलाल पाठक ने मां की आराधना शुरू करायी. समादेष्टा अमोल वेणुकांत होमकर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement