रांची: पंचायत चुनाव की घोषणा हो चुकी है़ इस बार रांची जिले में जिला परिषद के 36 सदस्यों के लिए चुनाव होंगे़ वहीं मुखिया के 305, पंचायत समिति सदस्यों के 365 व वार्ड सदस्यों के 3631 पदों के लिए चुनाव होंगे़ कुल 4337 पदों के लिए चुनाव चार चरणों में होंगे़ मतगणना 19 दिसंबर को होगी.
चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू हो चुकी है़ आचार संहिता शहरी क्षेत्र छोड़ पूरे ग्रामीण इलाकों में प्रभावी रहेगी. इसमें केंद्र व राज्य द्वारा संचालित योजनाएं प्रभावित नहीं होंगी़.
उपायुक्त मनोज कुमार ने पत्रकारों को बताया कि चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त रहेगी. चुनाव बैलेट बॉक्स के जरिये होंगे़ चुनाव कार्य में सात हजार कर्मचारी लगाये जायेंगे़ चुनाव के मद्देनजर कर्मचारियों का प्रशिक्षण 14 अक्तूबर से शुरू होगा़ मौके पर जिला पंचायती राज पदधिकारी राजेश्वर नाथ आलोक व एडीएम गिरिजा शंकर प्रसाद मौजूद थे़